Hindi

7 तरीकों से निभाएं लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंडशिप, दोस्ती में नहीं आएगी दरार

Hindi

एक दूसरे से कम्युनिकेशन करें

अगर आपका दोस्त आपसे दूर है, लेकिन आप उससे फोन, वीडियो कॉल, टेक्स्ट मैसेज या सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहे और रोज नहीं तो कम से कम हफ्ते में एक या दो बार तो जरूर बात करें।

Image credits: pexel
Hindi

अपनी लाइफस्टाइल एक दूसरे से शेयर करें

अगर दो दोस्त अलग-अलग रहते हैं, तो एक दूसरे के साथ अपनी रूटीन लाइफस्टाइल, छोटी-बड़ी चीजों को शेयर करें। इस तरह से डेली बातें शेयर करने से दोनों के बीच स्ट्रांग बॉन्ड बना रहता है।

Image credits: pexel
Hindi

एक साथ स्पेशल ऑकेजन को सेलिब्रेट करें

एनिवर्सरी,  बर्थडे या फ्रेंडशिप डे हो तो अपने फ्रेंड के साथ इसे सेलिब्रेट करना ना भूलें। आप दूर रहकर भी एक दूसरे को तोहफे भिजवा सकते हैं या फिर वर्चुअल सेलिब्रेशन भी कर सकते हैं।

Image credits: pexel
Hindi

एक साथ अच्छी मेमोरी शेयर करें

एक दूसरे से अलग रहकर भी आप अच्छी-अच्छी मेमोरी शेयर कर सकते हैं। वीकेंड पर वर्चुअल टीवी शो एक साथ देखें, मूवी देखिए, ऑनलाइन गेम्स खेलें, वर्चुअल बुक पढ़ें।

Image credits: pexel
Hindi

एक-दूसरे की बातों को सुनें

अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंडशिप लंबे समय तक बरकरार रखना चाहते हैं, तो एक अच्छे श्रोता बनें। अपने दोस्त की सभी बातों को अच्छी तरह से सुने और अपनी बातें भी उसे बताएं।

Image credits: pexel
Hindi

बीच-बीच में दूसरे से मिलने का प्लान करें

जब भी संभव हो एक दोस्त दूसरे दोस्त के पास या दूसरा दोस्त अपने पहले दोस्त के पास आ जाए और कुछ वक्त एक साथ जरूर बिताएं।

Image credits: pexel
Hindi

विश्वास और समझ बनाए रखें

लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंडशिप में गलतफहमी आसानी से आ सकती है। ऐसे में आपको अपने दोस्त पर विश्वास बनाए रखना है और आपसी अंडरस्टैंडिंग के साथ एक दूसरे से रिश्ता निभाना चाहिए।

Image credits: pexel

हरियाली तीज पर Mrunal Thakur के 9 साड़ी-सूट से लें हसीन लगने का IDEA

हरियाली तीज पर पहनें 75000 की साड़ी, बनें Malaika Arora जैसी हरी-भरी

मानसून में केरल के इन 7 जगहों पर जाएं घूमने, हरियाली मन लेगा मोह

Friendship day पर अपने partner-in-crime को भेजें ये फनी Jokes