गर्मी में तुलसी रहेंगी खिली-खिली, इन 6 टिप्स की मदद से रखें ख्याल
Other Lifestyle Apr 03 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
सुबह-शाम दें पानी
तुलसी को आप सुबह और शाम ढलने से पहले पानी दें। गर्मी में तुलसी को ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन पानी ज्यादा नहीं डालें।
Image credits: social media
Hindi
मल्चिंग
समर में मिट्टी काफी हॉट हो जाती है। इसलिए मल्च (mulching) जरूर करना चाहिए। नमी और ठंडक बनाए रखने के लिए खरपतवारों मिट्टी के ऊपर डालें।
Image credits: Getty
Hindi
सीधे धूप से बचाएं
तुलसी को सीधे धूप से बचाएं। सुबह की धूप ठीक होती है। लेकिन उसके बाद उसे शेड्स में रखें। आप चाहें तो तुलसी को पूरे समर शेड्स में रखें तो बेहतर जहां हल्की धूप आती हो।
Image credits: Getty
Hindi
छंटाई
तुलसी के सूखे टहनियों और पत्तों को हटाते रहें। क्योंकि ये कीड़े को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। जिससे प्लांट खराब हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग करें
तुलसी के प्लांट में ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग करें। गर्मी में केमिकल युक्त खाद का प्रयोग भूलकर भी ना करें। ये प्लांट को सूखा देगा।
Image credits: Getty
Hindi
तुलसी प्लांट के सामने दीये ना जलाएं
अक्सर लोग शाम को तुलसी के नीचे दीया जलाते हैं। ऐसा भूलकर भी ना करें। गर्मी होने से तुलसी की पत्तियां सूख जाएंगी। आप तुलसी के पौधे से थोड़ी दूर दीया जलाएं।