Chubby फिगर से कर देंगी घायल, जब पहनेंगी विद्या बालन जैसी ये 8 ड्रेस
Other Lifestyle Apr 03 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
चुबी फिगर में भी विद्या हैं कमाल
विद्या बालन का एक अलग स्टाइल हैं। मोटी होने के बावजूद वो अपना फिगर पूरे आत्मविश्वास से प्लॉन्ट करती हैं। साड़ी-सूट के अलावा वो अपने लिए खास किस्म का ड्रेस चुनती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिटेंड शरारा विद जैकेट
समर के लिए विद्या बालन का यह ड्रेस परफेक्ट हैं। उन्होंने फ्लोरल प्रिंट कुर्ती के साथ मैचिंग प्लाजो पहना है। इसके ऊपर से उन्होंने पिंक कलर का कॉटन जैकेट ले रखा है।
Image credits: Instagram
Hindi
काफ्तान ड्रेस
ब्लू कलर के प्लोरल प्रिंट काफ्तान ड्रेस में उनकी क्यूटनेस देखते ही बनती हैं। समर में आप एक्ट्रेस की तरह इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग ब्लैक स्कर्ट विद व्हाइट लॉन्ग टॉप
'कहानी' की एक्ट्रेस ब्लैक डॉट प्रिंट स्कर्ट के साथ व्हाइट लॉन्ग टॉप को पहना है। साटन से बने टॉप पर ब्लैक टच दिया गया है जो इसे काफी सुंदर बना रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग स्लिट कट गाउन
लाइट फैब्रिक से बना मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट स्लिट कट गाउन में विद्या बिल्कुल समर वाइब दे रही हैं। समंदर के किनारे आप उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टी कलर लॉन्ग ड्रेस
गर्मी में कंफर्टेबल रहना बहुत जरूरी है। कॉटन की मल्टीकलर लॉन्ग ड्रेस में आप विद्या की तरह खूबसूरत और आरामदायक महसूस कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लिट कट ब्लैक लॉन्ग ड्रेस
ब्लैक कलर के ड्रेस में थाई पर कट लगाया गया है।जिसमें एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत लेग को फ्लॉन्ट कर रही हैं। समर में किसी पार्टी में जाना हो तो आप इस तरह के ड्रेस को चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक लॉन्ग ड्रेस
चुबी गर्ल को कोशिश करना चाहिए कि वो ब्लैक ड्रेस चुनें। क्योंकि उसमें वो स्लिम लगती हैं। आप विद्या की तरह इस ड्रेस को अपने क्लोसेज में शामिल कर सकती हैं।