मचेगा हंगामा और गिरेगी बिजली, हैवी ब्रेस्ट पर पहनें Urfi से 7 ब्रालेट
Other Lifestyle Apr 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
वेलवेट स्टाइल ब्रालेट
इसे तरह के ब्रालेट कॉकटेल पार्टीज के लिए परफेक्ट होते हैं। उर्फी में फ्लोरल साड़ी के साथ कंट्रास्ट में वेलवेट स्टाइल ब्रालेट कैरी किया है जो कि उनको स्टनिंग लुक दे रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
नॉट स्टाइल वी नेक ब्रालेट
सुपर बोल्ड लुक देने के लिए उर्फी का ये नॉट स्टाइल वी नेक ब्रालेट कमाल रहेगा। चैरी रेड कलर में डीप नेकलाइन के साथ ये काफी आई कैचिंग लग रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
मस्टर्ड सीक्वेंस ब्रालेट
उर्फी के इस मस्टर्ड ब्रालेट पर हेवी सीक्वेंस वर्क किया गया है। यह एक Halter Neck है, जिसका फ्रंट और बैक दोनों का ही डिजाइन काफी यूनिक है।
Image credits: Our own
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन सिंगल हुक ब्रालेट
यह बैकलेस ब्रालेट एम्बरल्ड कलर में है, जिसका फ्रंट और बैक डिजाइन डिजाइनर व एक्सपेंसिव लुक वाले ब्लाऊज को टक्कर दे रहा है। इसको आप शिफॉन व सैटिन जैसी फैब्रिक की साड़ी संग कैरी करें।
Image credits: Our own
Hindi
नूडल्स स्ट्रैप हैवी वर्क ब्रालेट
अगर पार्टी या किसी स्पेशल शादी के लिए ब्रालेट का तलाश है तो उर्फी के इस लुक पर नजर डालें। इसमें वो नूडल्स स्ट्रैप वाला हैवी वर्क ब्रालेट पहने नजर आ रही हैं जो कि कमाल का है।
Image credits: Our own
Hindi
वन शोल्डर फ्रिल स्लीव्स ब्रालेट
कुछ यूनिक स्टाइलिंग के लिए आप उर्फी के इस ब्रालेट को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें उन्होंने वन शोल्डर वन साइडेड फ्रिल स्लीव्स ब्रालेट कैरी किया है। जो कि डिफरेंट स्टाइल दे रहा है।