रखें थोड़ा कम या ज्यादा डीप, एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज देंगे मस्त लुक
Hindi

रखें थोड़ा कम या ज्यादा डीप, एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज देंगे मस्त लुक

 चिकनकारी प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

चिकनकारी प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

आप सिंपल साड़ियों के लुक को इनहेंस करने के लिए प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज डीप नेकलाइन वाले होते हैं।

Image credits: pinterest
बॉर्डर वाला प्लंजिंग ब्लाउज
Hindi

बॉर्डर वाला प्लंजिंग ब्लाउज

प्लंजिंग ब्लाउज में आप बॉर्डर वाला नेकलाइन पसंद कर सकती हैं। साथ ही प्रिंटेड ब्लाउज चुनें ताकि आपकी सिंपल साड़ी क्लासी लगे।

Image credits: pinterest
स्लीवलेस मैरून एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज
Hindi

स्लीवलेस मैरून एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज

स्लीवलेस एंब्रॉयडरी लटकन वाले प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज वार्डरोब में जरूर रखें। ऐसे ब्लाउज लहंगे के साथ क्लासी लुक देते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज

ब्लाउज के बॉर्डर में जरी की एंब्रॉयडरी की गई है जो इसे खास बना रही है। अपने लहंगे या साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए सिंपल के बजाय एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज अच्छे लगते हैं। आप चाहे तो टिशू सिल्क साड़ी में भी फैंसी ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस एंब्रायडरी ब्लाउज

हैवी वर्क की साड़ी के साथ स्लीवलेस एंब्रायडरी ब्लाउज पहन अपने लुक को इनहेंस करें। आपके वॉर्डरोब में लाल के साथ ही काले रंग का सिजलिंग ब्लाउज जरूर होना चाहिए।

Image credits: instagram

स्टाइल धमाल और लुक कमाल, ऑफिस में पहनें 6 Half Sleeves प्रिंटेड सूट

लुक भी हॉट अंदाज भी संस्कारी! सुहागरात पर चुनें मोनालिसा जैसी साड़ी

गोल चेहरा दिखेगा चांद का टुकड़ा, पहनें आलिया भट्ट से Moon Shape Earring

दिल्ली की 4 महिला CM के भव्यता की गवाह हैं, इन 2 फैब्रिक की साड़ियां