आप सिंपल साड़ियों के लुक को इनहेंस करने के लिए प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज डीप नेकलाइन वाले होते हैं।
प्लंजिंग ब्लाउज में आप बॉर्डर वाला नेकलाइन पसंद कर सकती हैं। साथ ही प्रिंटेड ब्लाउज चुनें ताकि आपकी सिंपल साड़ी क्लासी लगे।
स्लीवलेस एंब्रॉयडरी लटकन वाले प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज वार्डरोब में जरूर रखें। ऐसे ब्लाउज लहंगे के साथ क्लासी लुक देते हैं।
ब्लाउज के बॉर्डर में जरी की एंब्रॉयडरी की गई है जो इसे खास बना रही है। अपने लहंगे या साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए सिंपल के बजाय एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज बनवा सकती हैं।
ऑर्गेंजा साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज अच्छे लगते हैं। आप चाहे तो टिशू सिल्क साड़ी में भी फैंसी ब्लाउज पहन सकती हैं।
हैवी वर्क की साड़ी के साथ स्लीवलेस एंब्रायडरी ब्लाउज पहन अपने लुक को इनहेंस करें। आपके वॉर्डरोब में लाल के साथ ही काले रंग का सिजलिंग ब्लाउज जरूर होना चाहिए।