Hindi

दुनिया का कब होगा खात्मा? AI ने की ये 'भविष्यवाणी'

Hindi

दुनिया की लाइफ कितनी

हम सबके मन में यह सवाल होता है कि दुनिया की लाइफ कितनी है। कब तक पृथ्वी पर इंसानी जिंदगी बचेगी। इस सवाल का जवाब जब चैट जीपीटी से पूछा तो उसका जवाब काफी सही था।

Image credits: Instagram
Hindi

चैट जीपीटी क्या है

चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट है।इसका फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर है जो कि गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया के अंत पर Chat GPT का जवाब

चैट जीपीटी ने कहा कि दुनिया के विनाश की कोई तारीख या वक्त नहीं तय किया जा सकता है। सितंबर 2021 में दुनिया के अंत की भविष्यवाणी की गई थी। जबकि ऐसा नहीं हुआ।

Image credits: pexels
Hindi

दुनिया का अंत सिर्फ अटकलें हैं

चैट जीपीटी ने आगे कहा कि दुनिया के अंत के बारे में भविष्यवाणी विशुद्ध रूप से अटकलें हैं। यह अक्सर धार्मिक, वैज्ञानिक या काल्पनिक मान्यताओं पर आधारित होती है।

Image credits: pexels
Hindi

सुनामी, भूकंप या प्राकृतिक बदलाव

सुनामी, भूकंप या फिर नेचर में बदलाव इस दुनिया के अंत की वजह बन सकती है। हालांकि इसकी कोई भी तारीख वक्त तय नहीं किया जा सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

हमारे ग्रह इस चीज से खतरा है

हमारे ग्रह के लिए संभावित खतरा है वो प्राकृतिक आपादाएं या मानव प्रेरित संकट हैं। जिस तरह मानव दुनिया को खतरे में डाल रहा है वो इसके अंत की शुरुआत कर रहा है।

Image credits: pexels
Hindi

दुनिया की रक्षा करने पर करें फोकस

चैट जीपीटी ने कहा कि दुनिया के संभावित विनाश पर ध्यान देने की बजाय हमारी धरती सुरक्षित रहें इसे लेकर सकारात्मक कामों पर ध्यान देना जरूरी है

Image credits: Instagram
Hindi

पेड़ लगाएं, नदी बचाएं

धरती को बचाने का एकमात्र तरीका है पर्यावरण की रक्षा करना। पेड़-पौधे नदी को संरक्षित करें। खतरनाक हथियारों का प्रयोग बंद कर दें।

Image credits: pexels

10 Photos: इंडियन वियर में बला की खूबसूरत लगती हैं कृति सेनन

Diet Plan: 102KG के 'Adipurush' ने 15 अंडे खाकर घटाया वजन!

हर लुक्स में बिजली गिराती हैं करिश्मा तन्ना, Scoop फेम की देखें PHOTOS

यहां फेशियल के लिए होता है पीरियड ब्लड का यूज