सुनार नहीं लगा पाएगा चूना! 14Kt, 18Kt और 22Kt Gold चेन में कौन मजबूत?
Other Lifestyle Feb 21 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
प्योर सोना होता है कमजोर
अगर किसी भी गोल्ड चेन को बनाने के लिए 100 प्रतिशत सोने का इस्तेमाल किया जाए तो उसकी मजबूती घट जाती है। गोल्ड के साथ कुछ मात्रा में मैटल मिलाया जाता है ताकि चेन मजबूत बने।
Image credits: social media
Hindi
14 कैरेट की मजबूत गोल्ड चेन
अगर आप मजबूत गोल्ड चेन की तलाश कर रहे हैं तो 14 कैरेट गोल्ड चेन चुनें। ऐसी चेन में 58.3% शुद्ध सोना होता है। साथ ही अन्य धातुओं का इस्तेमाल कर इन्हें मजबूत बनाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
कहीं भी कर सकती हैं इस्तेमाल
14 कैरेट की गोल्ड चेन आप बारिश से लगाकर किसी भी मौसम में रोजमर्रा में इस्तेमाल कर सकती हैं। चेन का रंग हल्का लगे तो पॉलिश करवाकर सालो साल पहना जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
18 कैरेट गोल्ड चेन
18 कैरेट की गोल्ड चेन में करीब 75% प्योर सोना होता है। वहीं 25% अन्य मैटल इन्हें मजबूत बनाते हैं। आप चाहे तो 14 के बजाय 18 कैरेट की गोल्ड को रोजमर्रा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
22 कैरेट गोल्ड चेन
91.67% शुद्ध गोल्ड से तैयार गोल्ड चेन की चमक अलग ही दिखती है। 22 कैरेट गोल्ड चेन को आप लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। BIS हॉलमार्क से चेन की शुद्धता के बारे में पहचान सकते है।
Image credits: insta
Hindi
गोल्ड चेन के डिजाइन में ढेरो ऑप्शन
आप चाहे कितनी भी कैरेट की गोल्ड चेन खरीदें, आपको सभी में एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे। आप बजट और रोजाना इस्तेमाल के हिसाब के विभिन्न कैरेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।