मिलिए ईशा अंबानी की सेलिब्रिटी स्टाइलिश एमी पटेल से...
Other Lifestyle Apr 24 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है एमी पटेल
एमी पटेल एक सेलिब्रिटी स्टाइलिश है और ईशा अंबानी से लेकर कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा और पूजा हेगडे जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स को स्टाइल कर चुकी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा के लुक्स के पीछे एमी का हाथ
सेलेब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट एमी पटेल ईशा अंबानी के आइकॉनिक लुक्स के पीछे कड़ी मेहनत करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अंबानी परिवार के करीब हैं एमी
एमी पटेल अंबानी परिवार के करीबी दोस्तों में से हैं और कई प्रोग्राम में नीता अंबानी को भी वह स्टाइल कर चुकी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कई ब्रांड्स के साथ किया काम
एमी पटेल ने ELLE, L'Officiel India और Harper's Bazaar जैसे कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया और इसके बाद उन्होंने खुद की स्टाइलिंग कंपनी शुरू की।
Image credits: Instagram
Hindi
'StyledbyAmi' है एमी पटेल का ब्रांड
एमी पटेल का 'StyledbyAmi' नाम से अपना खुद का ब्रांड है, जिसमें वो सेलेब्स के हर एक लुक को लेकर डिटेलिंग करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एक स्टाइल का करती है इतना चार्ज
रिपोर्ट की मानें तो ईशा अंबानी को स्टाइल करने के लिए एमी पटेल एक प्रोजेक्ट का 1 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉलीवुड स्टार्स को भी किया स्टाइल
एमी पटेल ने NMACC में ज़ैंडेया, टॉम हॉलैंड और गीगी हदीद जैसे हॉलीवुड स्टार्स को भी स्टाइल किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
खुद बहुत स्टाइलिश है एमी
एमी पटेल अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जिसमें वह काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एमी की है सोशल मीडिया पर खूब फॉलोइंग
फैशन स्टाइलिस्ट एमी पटेल को इंस्टाग्राम पर 724K से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं।