सूरज की ओर ही क्यों रहता है सूरजमुखी का मुंह, जानें Sunflower Fact
Other Lifestyle Oct 22 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social media
Hindi
सूरजमुखी का नहीं कोई मुकाबला
सूरजमुखी का फूल दुनिया के कुछ सबसे सुंदर फूलों में से एक है। सूरजमुखी के फूलों का खूबसूरती में कोई मुकाबला ही नहीं है।
Image credits: Social media
Hindi
सूर्य की ओर मुंह
इस फूल के नाम से ही एक सवाल उठता है कि आखिर ये सूरजमुखी यानि सूर्य की ओर मुंह क्यों किए रहता है?
Image credits: Social media
Hindi
फूलों की बड़ी खासियत
जी हां, सूरजमुखी के फूलों की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये हमेशा उसी तरफ मुंह किए रहते हैं, जिस तरफ सूरज जाता है।
Image credits: social media
Hindi
पूर्व दिशा में खिलता है
दुनिया का ये अकेला फूल है जो पूरे दिन में कई बार अपनी दिशा बदलता है। दिन की शुरुआत में ये पूर्व दिशा की ओर रहता है और दिन का अंत होने पर ये पश्चिम दिशा में पहुंच जाता है।
Image credits: Social media
Hindi
सूर्य से गहरा कनेक्शन
सूरजमुखी के फूल का कनेक्शन सूर्य से बेहद गहरा है। सूरजमुखी के फूल का मुंह रात को फिर पूर्व दिशा में हो जाता है और ये सूरज के उगने का इंतजार करते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
हेलिओ ट्रॉपिज्म है वजह
सूरजमुखी के ऐसा करने के पीछे वजह हेलिओ ट्रॉपिज्म है। इंसानों की तरह ही फूलों के भीतर भी एक बायोलॉजिकल क्लॉक होता है।
Image credits: Social media
Hindi
बायोलॉजिकल क्लॉक
ये बायोलॉजिकल क्लॉक, सूर्य की किरणों को डिटेक्ट कर लेती है और फूल को उसी तरफ मुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। दिन भर सूरज के साथ घूमते हैं और रात को सुबह का इंतजार करते हैं।