Hindi

विक्रांत मैसी के 5 सीक्रेट्स: ऐसे बनें हर घर के पक्के Family Man!

Hindi

कैसे बनें विक्रांत मैसी की तरह Family Man?

विक्रांत मैसी इंडस्ट्री में अपनी सादगी और डाउन टू अर्थ नेचर के लिए जाने जाते हैं। हम आपको विक्रांत की कुछ आदतों के बारे में बताएंगे, जिससे आप भी इनकी तरह फैमिली मैन बन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रिश्तों में पारदर्शिता और सम्मान

विक्रांत अपनी वाइफ और परिवार के साथ रिश्तों में पारदर्शिता और सम्मान बनाए रखते हैं। वे अपने करीबी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। ये दो आदत आपके रिश्तों को मजबूत बनाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

परिवार के लिए समय निकालना:

विक्रांत मैसी अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। चाहे फिल्म की शूटिंग हो या प्रमोशन, वे हर खास मौके पर अपने परिवार के साथ रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

घर की जिम्मेदारियां निभाना

एक जिम्मेदार पति और बेटे के रूप में विक्रांत हर छोटे-बड़े काम में योगदान देते हैं। चाहे घर की देखभाल हो या किसी सदस्य की मदद, वे हमेशा आगे रहते हैं।  

Image credits: Instagram
Hindi

हर मौके को सेलिब्रेट करना

विक्रांत अपने परिवार के हर छोटे-बड़े मौके को सेलिब्रेट करते हैं, चाहे वह बर्थडे हो या त्यौहार। इससे उनके रिश्ते और मजबूत होते हैं। आप भी इस तरह से परिवार के साथ हर पल का आनंद लें।

Image credits: Instagram
Hindi

सादगी और विनम्रता बनाए रखना

विक्रांत, जो अपने डाउन-टू-अर्थ नेचर के लिए जाने जाते हैं, परिवार और पत्नी के साथ बेहद विनम्र और सादगीपूर्ण व्यवहार करते हैं। उनका यह गुण हर किसी को आकर्षित करता है।  

Image credits: Instagram

8 आदतें जो बच्चों को बना सकती है जिद्दी, पैरेंट्स करें गौर

सफल होने से नहीं कोई रोक सकता, जया किशोरी के 10 'मंत्र' कर लें याद

दो शादी करों नहीं तो मिलेगी उम्र कैद, यहां पर मर्दों को है खुली छूट

पत्नी रहते दूसरी से बना सकेंगे संबंध, मर्दों को खुली छूट का नया कानून!