Hindi

पत्नी रहते दूसरी से बना सकेंगे संबंध, मर्दों को खुली छूट का नया कानून!

Hindi

117 साल पुराना कानून निरस्त

अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने शुक्रवार को 117 साल पुराने कानून को निरस्त कर दिया है। इसके बाद अब यहां अपने जीवनसाथी को धोखा देना अपराध नहीं माना जाएगा। 

Image credits: freepik
Hindi

एडल्ट्री अपराध या नहीं

एडल्ट्री यानी अपने साथी के अलावा किसी और से संबंध रखने को लेकर पिछले कई सालों से यह बहस जारी है कि इसे अपराध की श्रेणी में रखा जाए या नहीं। लेकिन अब इसपर रिजल्ट आ गया है। 

Image credits: Freepik
Hindi

1907 का कानून हुआ निरस्त

अमेरिका की कई राज्यों में एडल्ट्री पर प्रतिबंध को लेकर सख्त कानून है। लेकिन अब गवर्नर कैथी होचुल ने 1907 में बने इस कानून को निरस्त करने वाले एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। 

Image credits: freepik
Hindi

तीन महीने जेल की सजा

माना जाता था कि ये एक ऐसा अपराध जिसके लिए व्यभिचारियों को तीन महीने की जेल हो सकती थी। अब गवर्नर कैथी होचुल ने इस कानून को निरस्त करने वाले बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। 

Image credits: freepik
Hindi

दूसरे से संबंध बनाना जुर्म नहीं

आईपीसी की धारा 497 पर ऐतिहासिक फैसला दिया। शादी के बाद के संबंधों को अपराध बनाने वाली इस धारा को कोर्ट ने रद्द कर दिया। यानी अब शादी के बाद दूसरे से संबंध बनाना जुर्म नहीं रह गया।

Image credits: Freepik
Hindi

कैसे अपराध नहीं?

कोर्ट ने कहा है कि शादी के बाद किसी दूसरे पुरुष से संबंध गलत नहीं है। अगर दो व्यक्ति विवाह के रिश्ते में हैं और आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाते हैं, तो वह अपराध नहीं है।

Image credits: freepik
Hindi

तलाक का बड़ा आधार

इस बदलाव के बाद अब कोई भी पार्टनर किसी दूसरे के साथ संबंध बनाता है तो दूसरा पार्टनर उससे तलाक ले सकेगा। अब यह तलाक का एक बड़ा आधार हो गया है।

Image credits: freepik

12 साल के बच्चों में भी होता है तनाव, पहचानने के 6 संकेत

1.2 लाख दूल्हे की महीने की सैलरी, पर दुल्हन ने इस वजह से लौटा दी बारात

ब्रेकअप के बाद ज्यादा नहीं होगी तकलीफ, मान लें टूटे दिल की ये 8 एडवाइज

कानून तोड़ 19 की उम्र में TV के राम ने चुपके से रचाई थी शादी