8 आदतें जो बच्चों को बना सकती है जिद्दी, पैरेंट्स करें गौर
Relationships Dec 01 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
अनुशासन की कमी
यदि पैरेंट्स अपने बच्चों में अनुशासन की भावना नहीं भरते हैं। उन पर कोई नियम लागू नहीं करते हैं तो बच्चे लगातार अपनी बात मनवाने के लिए जिद्द करने लगता है।
Image credits: freepik
Hindi
अत्यधिक लाड़-प्यार
बच्चों को हर समय उनकी इच्छाओं के अनुसार चीजें देना और उनकी मांगों को तुरंत पूरा करना उन्हें जिद्दी बना सकता है। इससे बच्चे यह सीखते हैं कि जिद्द करने से उनकी मांग तुरंत पूरी होगी।
Image credits: freepik
Hindi
रूटीन का अभाव
अगर एक सही डेली रुटीन उनके लिए नहीं बनाई जाए तो वो अनुशासनहीन हो जाते हैं। उनके अंदर जिद्दी स्वभाव विकसित होने लगती है। वो नई बातों का विरोध करने लगते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
अत्यधिक कठोरता
बहुत अधिक सख्त या तानाशाही वाली परवरिश बच्चों को जिद्दी बना सकती है। ऐसे माहौल में पले-बढ़े बच्चे इस कठोरता का विरोध करने के लिए ज्यादा विद्रोही हो सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
स्वतंत्रता की कमी
यदि बच्चों को फैसले लेने या विकल्प चुनने का मौका नहीं मिलता, तो वे अपनी बात मनवाने के लिए जिद्दी बन सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ध्यान की अस्थिरता
बच्चे अक्सर जिद्दी होकर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं, खासकर जब माता-पिता का ध्यान अनियमित होता है। ताकि उनकी बात सुनी जाए।
Image credits: pinterest
Hindi
अत्यधिक सुरक्षा
ओवरप्रोटेक्टिव पैरेंटिंग बच्चों की खोजने और अनुभव से सीखने की क्षमता को सीमित कर सकती है। जब बच्चों को अपनी चुनौतियों से निपटने का मौका नहीं दिया जाता।
Image credits: freepik
Hindi
निगेटिव प्रोत्सहान
यदि बच्चों के जिद्दी व्यवहार को अनजाने में बढ़ावा दिया जाए, तो यह आदत मजबूत हो जाती है। इसलिए उन्हें एक प्यार से भरपूर अनुशासन वाला माहौल देना चाहिए।