Hindi

इन 6 कारणों से लड़कों को आती है शादीशुदा महिलाएं पसंद

Hindi

शादीशुदा महिला के साथ संबंध नहीं स्वीकार

हमारी संस्कृति में शादीशुदा महिला के साथ संबंध रखना गलत माना गया है। लेकिन फिर भी इस तरह की बातें समाज में सुनने या देखने को मिल जाती है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

Image credits: freepik
Hindi

नहीं मिलने वाली चीज

कुछ व्यक्ति उस चीज की ओर आकर्षित होते हैं जो उन्हें नहीं मिल सकती है। एक ऐसे इंसान का पीछा करना जो पहले से कमिटेड हो वो उसे आकर्षित कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

मैच्योरिटी

मैरेड वूमन को अक्सर ज्यादा स्टैबल और मैच्योरिटी के रूप में देखा जाता है। कुछ पुरुषों के लिए आकर्षक गुण हो सकते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसी महिला के साथ डेट करना आसान हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

फीजिकल एक्सपीरियंस

कुछ पुरुषों को लग सकता है कि विवाहित महिलाओं को रिश्तों और अंतरंगता में अधिक अनुभव होता है, जिससे उन्हें संबंध बनाने में अधिक आत्मविश्वास या रुचि महसूस होती है।

Image credits: pexels
Hindi

कमिटमेंट के लिए दबाव नहीं

कुछ मामलों में, पुरुषों को यह महसूस हो सकता है कि एक विवाहित महिला के साथ डेट करने पर कमिटेड होने का दबाव कम होता है। अगर वो शादी भी नहीं करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होती है।

Image credits: pexels
Hindi

केयरिंग नेचर

शादीशुदा महिलाएं बहुत केयरिंग नेचर की होती हैं। वो अपने आसपास के लोगों को बारे में काफी सोचती है और उनका ख्याल रखती है। जिसके कारण लड़के बहुत जल्दी उनके प्रति आकर्षित होते हैं।

Image credits: pexels

सेक्स लाइफ को मजेदार बना सकते है केसर से लेकर इलायची तक ये 7 मसाले

पिया के संग करानी हो फोटो सेशन, तो Parineeti chopra के पोज से लें IDEA

शादी या लीव इन में रहना क्या है बेस्ट, AI ने समझाया

बच्चों को बनाना है कॉन्फिडेंट तो करीना कपूर से सीखें पेरेंटिंग टिप्स