Relationships

शादी या लीव इन में रहना क्या है बेस्ट, AI ने समझाया

Image credits: Getty

शादी बनाम लीव इन रिलेशनशिप

शादी और लीव इन में रहने के बीच का चुनाव बेहद निजी है। लेकिन बेहतर क्या है यह वैल्यू और प्रायोरिटी पर निर्भर करता है। दोनों के अपने फायदे-नुकसान है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Image credits: instagram

शादी से मिलता है कानूनी लाभ

शादी सुरक्षा लेकर आता है। जैसे विरासत अधिकार, टैक्स बेनिफिट्स, मेडिकल इंश्योरेंस, टर्म प्लान जीवनसाथी को मिलता है।

Image credits: our own

लीव इन में नहीं कोई कानूनी लाभ

लीव इन में रहने पर दोनों को ना तो संपत्ति का अधिकार मिलता है और ना ही दोनों की ज्वाइंट मेडिकल इंश्योरेंस हो सकती है। कई कानूनी अधिकार भी इस रिश्ते को नहीं मिलती है।

Image credits: pexels

शादी में परंपरा और कमिटमेंट होता है

शादी को पारंपरिक रूप से एक दूसरे के प्रति स्ट्रॉन्ग कमिटेमेंट के रूप में देखा जाता है। कई लोग शादी को संस्कृति से जोड़कर भी देखते हैं।

Image credits: wedding

लीव इन में नहीं होती कमिटमेंट

लीव इन शादी की तुलना में ज्यादा फ्लेक्सिबल होता है। कपल अपनी कमिटमेंट को औपचारिक रूप दिए बिना एक सात रहना चुन सकते हैं। जरूर पड़ने पर दोनों अलग भी हो सकते हैं।

Image credits: Our own

शादी को सामाजिक मान्यता

शादी को समाज में व्यापक पूर से मान्यता मिलती है। कपल के बीच कोई भी दिक्कत होने पर समाज उन्हें समझता है, साथ रहने के लिए प्रेरित करता है।

Image credits: others

लीव इन को नहीं मिली है सामाजिक मान्यता

शादी के इतर लीव इन में रहना समाज नहीं पसंद करता है। भारत की संस्कृति में इसे स्वीकार नहीं किया गया है। आज भी लोग इसे गलत निगाह से देखते हैं।

Image credits: Our own

शादी से जीवन में स्थिरता

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि शादीशुदा कपल के लीव इन में रहने वाले जोड़ों की तुलना में जीवन में स्थिरता ज्यादा होती है। यहां तक कि उनका उम्र भी ज्यादा होता है।

Image credits: social media

लीव इन में कम कानूनी उलझन

लीव इन में ब्रेकअप की स्थिति में साथ रहने वाले जोड़ों को कम कानूनी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि उनके पास विवाहित जोड़ों के समान कानूनी दायित्व नहीं होता है।

Image credits: Our own