Relationships

Date Night की जगह बढ़ रहा है Dawn dating का ट्रेंड, जानें इसके 5 फायदे

Image credits: pexels

सर्वे में खुलासा

। डेटिंग ऐप बदू द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक 51% सिंगल या तो सुबह 10 बजे से पहले डेट पर गए हैं या फिर डेट पर जाने में रुचि रखते हैं।

Image credits: pexels

डेट नाइट की जगह dawn dating का बढ़ा ट्रेंड

नाइट डेट की जगह मॉर्निंग डेट पर जाने के कई फायदे होते हैं। इस लिए आज के यंगेस्टर इसे प्राथमिकता दे रहे हैं। तो चलिए बताते हैं dawn dating के 5 फायदें।

Image credits: pexels

सोशल लाइफ पर नहीं पड़ता असर

शनिवार रात को जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाते हैं तो दोस्तों और फैमिली का साथ छूट जाता है। अगर मॉर्निंग डेट करते हैं तो शाम का वक्त फैमिली के साथ गुजार सकते हैं।

Image credits: pexels

हेल्थ को मिलता है फायदा

मॉर्निंग डेट करने से सेहत को फायदा पहुंचता है। आप अपने डेट के साथ वॉक कर सकते हैं। हेल्दी ब्रेकफास्ट ले सकते हैं। आप वर्कआउट मिलकर कर सकते हैं।

Image credits: pexels

काम के बाद आराम की पूरी होगी ख्वाहिश

पूरे दिन काम करने के बाद घर पर आराम करने की ख्वाहिश हर किसी की रहती है। लेकिन डेट नाइट की वजह से यह पूरा नहीं पाता है। मॉर्निंग डेट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है उस पूरा करने के लिए।

Image credits: @viral

सामने वाले की आदत अच्छी तरह समझ सकते हैं

सुबह सबसे पहले किसी से मिलना आपको उनके बारे में बहुत कुछ बताएगा।वो एक्टिव रहता है। उसे वर्कआउट करना पसंद है या नहीं। उठने के बाद कितना पॉजिटिव रहता है जैसी बातें आप जान सकते हैं।

Image credits: pexels

अल्कोहल से रहेंगे दूर

डेट नाइट पर ज्यादातर लोग अल्कोहल पीना पसंद करते हैं। आप मॉर्निंग डेट से शराब की गिलास से बच सकते हैं। कॉफी, जूस और पानी आपका हेल्दी विकल्प नहीं होगा।

Image credits: pexels

पैसों की होगी बचत

डेट नाइट पर आप अच्छे से रेस्त्रां में जाते हैं। फिल्म देखते हैं। मॉर्निंग डेट पर आप इससे बच जाएंगे। एक कॉफ़ी, पार्क में टहलना और यहां तक कि पूरा नाश्ता भी बजट फ्रेंडली होगा।

Image credits: pexels

मॉर्निंग डेट पर क्या कर सकते हैं

आप सुबह सूर्य का उगना साथ में देख सकते हैं। एक साथ वर्कआउट बुक कर सकते हैं। एक हेल्दी नाश्ता साथ में कर सकते हैं। एक कप कॉफी के साथ बात करते हुए लंबे वॉक पर जा सकते हैं।

Image credits: pexels