Hindi

करीना और सारा से सीखें, कैसे निभाया जाता है सौतेली मां-बेटी का रिश्ता

Hindi

सारा और करीना के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग

भले ही करीना कपूर सारा की सौतेली मां हैं, बावजूद इसके दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग हैं। दोनों एक दूसरे के भावनाओं का सम्मान करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दोनों के बीच दोस्ताना संबंध

सारा अली खान और करीना कपूर के बीच उम्र का फासला 13 साल का है। ऐसे में दोनों के बीच का रिश्ता मां-बेटी से ज्यादा दोस्ताना है। दोनों एक दूसरे के साथ तमाम तरह की बातें करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा करीना को नहीं बुलाती मां

सारा करीना को छोटी मां कहकर नहीं बुलाती हैं। उनका कहना है कि उनके पास एक प्यारी मां (अमृता) हैं। करीना के साथ उनकी बॉन्डिंग अलग है। वो उन्हें उनके नाम से या  'के' कहकर बुलाती हैं।

Image credits: sara ali khan Instagram
Hindi

करीना भी देती है पूरा सम्मान

वहीं, करीना भी इस पक्ष में थी कि सारा उन्हें मां ना बुलाएं। वो सौतेली मां नहीं बल्कि एक दोस्त उनकी बनना चाहती हैं। इसलिए जब भी दोनों मिलते हैं एक दोस्त की तरह मस्ती करते हैं।

Image credits: kareena kapoor Instagram
Hindi

सारा से बेबाक सवाल पूछती हैं करीना

करीना कपूर के शो में जब सारा आई थी तो उनसे बेबाक सवाल किए। उनके निजी रिलेशनशिप के बारे में भी पूछा। यहां तक कि वन नाइट स्टैंड को लेकर भी सवाल किए जिसका जवाब सारा ने खुलकर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

पर्व त्योहार पर होते हैं साथ

सारा अली खान अक्सर पर्व त्योहार पर पिता सैफ अली खान और करीना के घर जाती हैं। वहां वो तैमूर और जेह के साथ वक्त गुजारती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जेह और तैमूर से सारा का खास लगाव

सारा अली खान करीना के दोनों बच्चे तैमूर और जेह को काफी पसंद करती हैं। उनके साथ खूबसूरत वक्त गुजारती हैं। ढेर सारा प्यार देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रिश्ते में नहीं होना चाहिए अहंकार

एक रिश्ता तब खूबसूरत हो जाता है जब अहंकार खत्म हो जाता है। करीना और सारा दोनों अलग-अलग रहकर भी एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार से भरे हैं। इसलिए उनकी बीच एक खूबसूरत बॉन्डिग हैं।

Image credits: Instagram

चरम पर कलयुग! 5 रिश्तों का सच जो हिलाकर रख देगा

ये है रियल लाइफ रॉकी-रानी, पंजाबी मुंडा और बंगाली ब्यूटी 37 साल है साथ

IAS सृष्टि देशमुख की लव स्टोरी ने कराया कर्नाटक और भोपाल का 'मिलन'

हरियाली तीज पर बहू सास को देती है बायना, जानें पीछे की वजह