Hindi

IAS सृष्टि देशमुख की लव स्टोरी ने कराया 'कर्नाटक और भोपाल' का मिलन

Hindi

सोशल मीडिया पर चर्चित हैं IAS सृष्टि जयंत

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा में रहती हैं। निजी जिंदगी से लेकर उनके काम की काफी बातें होती रहती हैं। लेकिन हम बात उनके रिलेशनशिप की करेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

IAS सृष्टि की लव स्टोरी

सृष्टि जयंत देशमुख की शादी अप्रैल 2022 में काफी शानदार तरीके से हुए। उनके पति जयंत देशमुख भी आइएएस ऑफिसर है। दो IAS की लव स्टोरी काफी खूबसूरत है।

Image credits: Instagram
Hindi

IAS ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई लव स्टोरी

2019 में भोपाल की सृष्टि जयंत ने UPSC की परीक्षा पास की थी। मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकात नागार्जुन बी गौड़ा से हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

कर्नाटक के रहने वाले हैं नागार्जुन

कर्नाटक के रहने वाले नागार्जुन पहले डॉक्टरी की पढ़ाई की। इसके बाद UPSC क्लीयर करके IAS बने। वो भी मसूरी में ट्रेनिंग करने पहुंचे थे। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेनिंग के साथ-साथ रोमांस

आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान पहले दोनों दोस्त बने। इसके बाद दोनों के अंदर प्यार का बीज पनपा और एक दूसरे से इजहार कर बैठें।

Image credits: Instagram
Hindi

ढाई साल तक चला शादी से पहले का रोमांस

ढाई साल तक सृष्टि और नागार्जुन ने डेट किया। इसके बाद दोनों ने साल 2021 में सगाई कर ली। भोपाल की बेटी कर्नाटक की बहू बनने के लिए तैयार हो गई।

Image credits: Instagram
Hindi

दोनों ने की ग्रैंड शादी

सृष्टि और नागार्जुन की शादी अप्रैल 2022 में शानदार तरीके से हुई। अपनी शादी में नागार्जुन ने धमाकेदार डांस भी किया। जिसका वीडियो उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद है।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी के बाद दोनों की जिंदगी

अलग-अलग कल्चर के होने के बावजूद भी दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें देख सकते हैं। वो युवाओं को मोटिवेट करते रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सृष्टि ब्यूटी विथ ब्रेन का उदाहरण

सृष्टि देखने में काफी सुंदर हैं। उनकी स्माइल लोगों को काफी पसंद आती है। वो सही मायने में ब्यूटी विथ ब्रेन का उदाहरण हैं।

Image credits: Instagram

हरियाली तीज पर बहू सास को देती है बायना, जानें पीछे की वजह

पति से हो गई है 'नफरत', तो ऐसे सिचुएशन को संभालें

मुश्किल घड़ी में पत्नी का कैसे बनना है सहारा, नवजोत सिंह से सीखें

शादी में खर्च करें संभलकर, वरना तलाक की आ सकती है नौबत