हरियाली तीज पर बहू सास को देती है बायना, जानें पीछे की वजह
Relationships Aug 13 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
हरियाली तीज की धूम
19 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत आने वाला है। सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए तीज का व्रत रखेंगी। वहीं कुंवारी महिलाएं अच्छा वर पाने के लिए व्रत रखती हैं।
Image credits: PTI
Hindi
हरियाली तीज में बहू सास को देती है बायना
हरियाली तीज पर बहू अपनी सास को बायना (प्रसाद) जरूर देती हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। बिना इसके व्रत अधूरा माना जाता है।
Image credits: google
Hindi
क्या होता है बायना
बहू व्रत के बाद सास को बायना देकर आशीर्वाद लेती है। अगर सास नहीं है तो वो बड़ी ननद को देकर आशीर्वाद लेती है।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों निभाई जाती है ये रस्म
प्राचीन काल से चली आ रही इस परंपरा को लेकर कहा जाता है कि इससे सास और बहू के बीच मधुर संबंध बनते हैं। संबंधों में मिठास आती है। परिवार में सुख शांति का माहौल होता है।
Image credits: Getty
Hindi
करवा चौथ की तरह होता है व्रत
इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। इसके बाद पति की लंबी उम्र और घर परिवार में शांति की प्रार्थना करती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मेहंदी और हरे आउटफिट का महत्व
हरियाली तीज पर महिलाएं ग्रीन ड्रेस पहनती हैं। साड़ी हो या फिर सूट ..रंग हरा होना चाहिए। वहीं मेहंदी लगाकर इस दिन का उत्सव मनाती हैं।
Image credits: PTI
Hindi
झूला झूलना है जरूरी
हरियाली तीज को महिलाएं एक जगह मिलकर झूला झुलती हैं। इस दिन झूला झुलने का अलग महत्व होता है।