Relationships

पति से हो गई है 'नफरत', तो ऐसे सिचुएशन को संभालें

Image credits: Getty

शादी में बॉन्डिंग जरूरी

शादी में बंधने के बाद पति-पत्नी को अपनी जरूरतों-चाहतों और सपनों को एक दूसरे के साथ बांटना होता है। कभी-कभी रिश्ते को बचाने के लिए समझौता भी करना पड़ता है। 

Image credits: pexels

कुछ रिश्ते बनते हैं और कुछ बिगड़ जाते हैं

गुजरते वक्त के साथ शादी की तस्वीर बदल जाती है। कुछ कपल एक दूसरे की जान हो जाते हैं। तो कुछ कपल के बीच इतनी दूरियां आ जाती है कि वो एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं।

Image credits: Getty

कब रिश्ते बिगड़ते हैं

कपल्स के बीच बात-बात पर किसी मुद्दे पर लड़ाई होती है। दोनों के बीच प्यार बिल्कुल खत्म हो जाता है। एक वक्त ऐसा आता है जब दोनों एक दूसरे से नफरत करने लगते हैं। 

Image credits: Getty

कैसे निभाएं रिश्ता

भारत में कई शादियां ऐसी होती है जहां बिना प्यार के कपल को साथ में रहना पड़ता है। वो उसे चाहकर भी तोड़ नहीं सकते हैं। तो फिर ऐसे में क्या करें कि नफरत की जगह प्यार ले ले

Image credits: pexels

उन्हें समझने की करें कोशिश

बार-बार लड़ाई से तंग आ गए हैं तो शांति से कहीं बैठे और पूरी चीजों पर गौर करें। पति के नजरिए को भी समझने की कोशिश करें। हो सकता है कि आप लड़ाई को सुलझा लें।

Image credits: Getty

खुद को वक्त दें

किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए खुद को शांत करना बहुत जरूरी है। पति का साथ अच्छा नहीं लग रहा है तो कुछ वक्त के लिए उनसे दूर हो जाए।इस दौरान सोचें कि रिश्ते को कैसे निभाना है।

Image credits: Getty

पार्टनर के पॉजिटिव साइड को देंखे

अक्सर हम गुस्से में सामने वाले की निगेटिव साइड देखते हैं। जरूरी है कि हम उसके अच्छाई को देखें। उन दिनों को याद करें जब आप दोनों के बीच प्यार हुआ करता था। 

Image credits: pexels

खुद की गलती भी मानें

ऐसा नहीं होता है कि ताली एक हाथ से बजती है। रिश्ते को खराब करने में आपका भी रोल रहा होगा। खुद में भी सुधार कीजिए और पार्टनर से शांति से बात करके रिश्ते में प्यार लाइए।

Image credits: Getty

वेकेशन पर जाएं

एक दूसरे को समझने के लिए एक ट्रिप प्लान करें। वहां पर आपस में बातचीत करें। तलाक नहीं लेना है तो फिर लड़ाई के साथ ताउम्र नहीं रह सकते हैं।

Image credits: pexels