Hindi

पार्टनर से इन टॉपिक्स पर ना बोलें सच, प्यार में आ जाएगी कड़वाहट

Hindi

प्यार के लिए बोलना होगा झूठ

कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता ईमानदारी और विश्वास पर टिकी होती है। लेकिन कई बार इसे खूबसूरत बनाए रखने के लिए झूठ भी बोलना पड़ता है। आइए बताते हैं कहां-कहां आपको झूठ बोलना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

मनोबल बढ़ाने के लिए बोलें झूठ

ये जानते हुए भी कि कोई काम आपके पार्टनर से नहीं हो पाएंगा..बावजूद इसके उनका झूठ-मूठ का मनोबल बढ़ाएं। इससे ना सिर्फ उन्हें अच्छा लगेगा, बल्कि बॉन्डिंग भी मजबूत होगी।

Image credits: pexels
Hindi

पार्टनर की गलतियों को करें इग्नोर

पार्टनर की छोटी-मोटी गलतियों को इग्नोर कीजिए। बार-बार जब उसे डांटेंगे और सच बताएंगे तो पार्टनर के मन में कड़वाहट आ सकती है। इसलिए उनकी कुछ गलतियों को नजरअंदाज करें।

Image credits: pexels
Hindi

लुक की करें तारीफ

पार्टनर के साथ बाहर निकलने से पहले उनके लुक की तारीफ करना ना भूलें। चाहे वो आपको जैसी भी लग रही हों।

Image credits: pexels
Hindi

ना पसंद आए गिफ्ट भी बोलें वाऊ

कई बार पार्टनर आपको कोई गिफ्ट देता है और वो आपको पसंद नहीं आता। लेकिन सच बताने की बजाए गिफ्ट की तारीफ करें। उसे एहसास नहीं होने दें कि गिफ्ट पसंद नहीं आया।

Image credits: pexels
Hindi

तनाव की बातें शेयर ना करें

जब तक कोई बड़ी बात ना हो जाए छोटे-मोटे तनाव की बातें पार्टनर से शेयर नहीं करनी चाहिए। पूछने पर बातों को झटक दें और झूठ बोल दें कि सबकुछ अच्छा है।

Image credits: Getty
Hindi

खाने की तारीफ करें

पत्नी या गर्लफ्रेंड को बहुत अच्छा लगता है कि उसके खाने की कोई तारीफ करें।अब अगर आपको खाना पसंद नहीं भी आता है तो झूठ-मूठ की इसकी तारीफ करनी चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

मजबूत बनेगा रिश्ता

अगर इन 6 बातों में झूठ बोलते हैं तो यकीन मानिए आपका रिश्ता हमेशा खूबसूरत रहेगा। किसी भी तरह की कोई पारिवारिक समस्या नहीं आएगी।

Image Credits: pexels