Relationships

बेटी को पीरियड आया तो झूम उठे मम्मी-डैडी, जमकर मनाया जश्न

Image credits: facebook

बेटी के First Period पर जश्न

उत्तराखंड में रहने वाले जितेंद्र भट्ट ने बेटी रागिनी के पहले पीरियड आने पर जश्न मनाया। उन्होंने इसे लेकर एक पार्टी का आयोजन किया और बहुत सारे लोगों को निमंत्रण भी भेजा।

Image credits: facebook

ग्रैंड पार्टी के साथ केक कटिंग

काशीपुर निवासी जितेंद्र भट्ट और उनकी पत्नी ने 13 साल की रागिनी के पीरियड को सेलिब्रेट करने के लिए ग्रैंड पार्टी किया और केक कटिंग कराई।

Image credits: facebook

केक पर लिखवाया Happy Periods Ragini

दकियानुसी विचारों से उपर उठकर जितेंद्र ने बेटी के लिए रेड केक बनवाया और उसके ऊपर हैप्पी पीरियड्स रागिनी लिखवाया। हालांकि बेकरी वाले केक का थीम देखकर दंग रह गए थे। 

Image credits: Facebook

सफेद-गुलाबी गुब्बारों से सजाया हॉल

जितेंद्र और उनकी पत्नी ने एक हॉल बुक किया और उसे सफेद गुलाबी गुब्बारों से सजवाया। रिश्तेदार, दोस्तों और रागीनि के फ्रेंड्स को भी इंवाइट किया।

Image credits: pexels

रागिनी को मिला गिफ्ट में सैनिटरी पैड

रागिनी को गिफ्ट में सैनिटरी पैड दिया गया। दरअसल जितेंद्र ने लोगों से यह रिक्वेस्ट किया था कि गिफ्ट में यहीं चीज उसे दी जाए। ताकि वो मासिक धर्म के दौरान हाइजिन मेंटेन कर सकें।

Image credits: pexels

पहली बार खून देखकर रागिनी का रिएक्शन

रागिनी को जब पहली बार पीरियड आया तो वो घबरा गई थी। माता-पिता ने उससे इस बारे में बात की। सारी बात बताई जिसके बाद वो जाकर नॉर्मल हो गई थी।

Image credits: pexels

पीरियड में महिलाएं नहीं होती अछूत

जितेंद्र का कहना है कि पार्टी के जरिए ना सिर्फ बेटी को स्पेशल फिल कराना था, बल्कि समाज में एक संदेश देने की कोशिश करना था कि महिलाएं मासिक धर्म के दौरान अछूत नहीं होती है। र

Image credits: facebook

पीरियड है नेचुरल प्रोसेस

पीरियड आना एक नेचुरल प्रोसेस है जिससे हर महिला को हर महीने गुजरना होता है। इसे लेकर शर्म नहीं होना चाहिए। जितेंद्र भट्ट व उनकी पत्नी ने समाज को बड़ा संदेश दिया है।

Image credits: pexels