Relationships

भाभी को कैसे बनाना हैं बेस्ट फ्रेंड, सबा इब्राहिम से सीखें ये गुण

Image credits: saba ibrahim Instagram

डाउन टू अर्थ हैं सबा इब्राहिम

सबा इब्राहिम भले ही टीवी के फेमस हस्ती शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद हो। लेकिन वो बेहद ही आम लड़की की तरह खुद को ट्रीट करती हैं।

Image credits: Saba ibrahim instagram

रिश्ते निभाना सबा इब्राहिम से सीखें

सबा इब्राहिम ना सिर्फ मायके की प्यारी बिटिया हैं, बल्कि अपने ससुराल में भी आदर्श बहू बन गई हैं। 

Image credits: saba ibrahim dipika kakar

भाभी की प्यारी हैं सबा इब्राहिम

दीपिका कक्कड़ और सबा इब्राहिम की बॉन्डिंग बहुत ही जबरदस्त है। ननद-भाभी का रिश्ता बेस्ट फ्रेंड में बदल गया है।

Image credits: saba ibrahim dipika kakar

एक दूसरे के खुशी में होती हैं खुश

सबा इब्राहिम भाभी दीपिका कक्कड़ की खुशी में खुश होती हैं। भाभी का जन्मदिन स्पेशल बनाने के लिए वो बहुत कुछ करती हैं।

Image credits: saba ibrahim dipika kakar

शॉपिंग भी करती हैं साथ

सबा इब्राहिम भाभी के साथ शॉपिंग करती हैं और उनके पसंद की ड्रेस को चुनती भी हैं। सबा की शादी की ज्यादातर शॉपिंग दीपिका कक्कड़ ने की। भाभी की पसंद को सबा कभी मना नहीं करती हैं।

Image credits: saba ibrahim Instagram

भाभी को कराती हैं स्पेशल फिल

सबा इब्राहिम दीपिका कक्कड़ को हमेशा स्पेशल फिल कराती हैं। उनके लिए कभी-कभी डिश भी बनाती हैं जो उनकी पसंद की होती है।

Image credits: saba ibrahim dipika kakar

भतीजे के आने पर सबसे ज्यादा खुश हुई सबा

दीपिका कक्कड़ जब मां बनी तो सबा की खुशी देखते ही बनती थी। उन्होंने रुहान के वेलकम के लिए अपना कमरा भी छोड़ दिया था और उसे काफी अच्छे से सजाया था।

Image credits: dipika kakar Instagram

भाई के साथ-साथ भाभी का भी रखती हैं मान

सबा इब्राहिम भाई को जितनी इज्जत देती हैं उतनी ही भाभी को भी मान देती हैं। दोनों के बीच कभी भी किसी बात को लेकर बहस नहीं होती है।

Image credits: saba ibrahim dipika kakar

दीपिका भी ननद का रखती हैं ख्याल

जिस तरह सबा दीपिका को मानती हैं। ठीक वैसे ही अदाकारा अपनी ननद का ख्याल रखती हैं। उनके लिए वो सबकुछ करती हैं जो सबा को स्पेशल फिल करा सकें।

Image credits: dipika kakar Instagram

भाभी को ऐसे बनाएं अपना दोस्त

अगर आप भी ननद बनने वाली हैं और भाभी को दोस्त बनाना चाहती हैं तो उनके आने पर उन्हें हर वक्त स्पेशल फिल कराएं ताकि मायके की याद उन्हें ना आए। उन्हें सम्मान देना ना भूलें।

Image credits: Instagram