Hindi

शादी में खर्च करें संभलकर, वरना तलाक की आ सकती है नौबत

Hindi

वेडिंग प्लानिंग करोड़ों का कारोबार

आज के दौर में हर कपल अपनी शादी को स्पेशल बनाना चाहते हैं। इसके लिए वो लाखों रुपए खर्च करते हैं। इसलिए वेडिंग प्लानिंग करोड़ों का कारोबार बन चुका है।

Image credits: pexels
Hindi

महंगी शादी तलाक का खोल रहा दरवाजा

एक स्टडी के मुताबिक जो कपल या उनके माता-पिता शादी पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं। उनके रिश्ते में गिरावट आने की आशंका ज्यादा होती है। ज्यादातर कपल के बीच तलाक हो रहा है।

Image credits: google
Hindi

शादी पर कम खर्च, मजबूत रिश्ता

अध्ययन के अनुसार, जो लोग कम खर्च करते हैं उनकी शादी टिकने की संभावना अधिक होती है और तलाक की दर भी कम होती है!

Image credits: pexels
Hindi

कहां की गई ये स्टडी

अमेरिका में 3,000 से अधिक लोगों की शादियों पर हुए खर्च और उनके रिश्ते को लेकर अर्थशास्त्र के प्रोफेसरों, एंड्रयू फ्रांसिस-टैन और ह्यूगो एम मियालोन ने यह स्टडी की।

Image credits: wedding
Hindi

शादी पर जितना खर्च उतना तलाक

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार स्टडी में सामने आया कि आप अपनी शादी पर जितना अधिक खर्च करेंगे, आपके तलाक लेने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

Image credits: freepik@prostooleh
Hindi

सगाई की महंगी रिंग बता देगी रिश्ते का भविष्य

स्टडी के मुताबिक पुरुषों की सगाई की रिंग जितनी महंगी होगी उतना तलाक का खतरा बढ़ जाता है। जिनकी सगाई की रिंग सस्ती होती है उनका महंगे के मुकाबले तलाक का खतरा 1.3 गुना कम होता है।

Image credits: freepik
Hindi

कम महंगी शादी कम तलाक

स्टडी में बाया गया है कि जिन शादियों में 1,000 डॉलर से कम खर्च होता है, उनमें तलाक की संभावना उन लोगों की तुलना में कम होती है, जो 20,000 डॉलर से अधिक खर्च करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हनीमून पर खर्च करना ज्यादा सही

स्टडी में कहा गया है कि शादी से ज्यादा हनीमून पर खर्च करना सही होता है। शादी के बाद शानदार हनीमून तलाक की आशंका को कम कर देती है।

Image credits: our own
Hindi

शादी में खूबसूरत दिखना जरूरी

स्टडी में यह पाया गया कि शादी करने के फैसले में एक-दूसरे का दिखना कितना जरूरी होता है। इसका असर तलाक के जोखिम पर पड़ता है।

Image credits: Instagram

गर्लफ्रेंड को इन 7 तरीकों से दें सरप्राइज, आखिरी वाला तो है जबरदस्त

पार्टनर से इन टॉपिक्स पर ना बोलें सच, प्यार में आ जाएगी कड़वाहट

भाभी को कैसे बनाना है बेस्ट फ्रेंड, सबा इब्राहिम से सीखें ये टिप्स

बेटी को पीरियड आया तो झूम उठे मम्मी-डैडी, जमकर मनाया जश्न