आज के दौर में हर कपल अपनी शादी को स्पेशल बनाना चाहते हैं। इसके लिए वो लाखों रुपए खर्च करते हैं। इसलिए वेडिंग प्लानिंग करोड़ों का कारोबार बन चुका है।
एक स्टडी के मुताबिक जो कपल या उनके माता-पिता शादी पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं। उनके रिश्ते में गिरावट आने की आशंका ज्यादा होती है। ज्यादातर कपल के बीच तलाक हो रहा है।
अध्ययन के अनुसार, जो लोग कम खर्च करते हैं उनकी शादी टिकने की संभावना अधिक होती है और तलाक की दर भी कम होती है!
अमेरिका में 3,000 से अधिक लोगों की शादियों पर हुए खर्च और उनके रिश्ते को लेकर अर्थशास्त्र के प्रोफेसरों, एंड्रयू फ्रांसिस-टैन और ह्यूगो एम मियालोन ने यह स्टडी की।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार स्टडी में सामने आया कि आप अपनी शादी पर जितना अधिक खर्च करेंगे, आपके तलाक लेने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
स्टडी के मुताबिक पुरुषों की सगाई की रिंग जितनी महंगी होगी उतना तलाक का खतरा बढ़ जाता है। जिनकी सगाई की रिंग सस्ती होती है उनका महंगे के मुकाबले तलाक का खतरा 1.3 गुना कम होता है।
स्टडी में बाया गया है कि जिन शादियों में 1,000 डॉलर से कम खर्च होता है, उनमें तलाक की संभावना उन लोगों की तुलना में कम होती है, जो 20,000 डॉलर से अधिक खर्च करते हैं।
स्टडी में कहा गया है कि शादी से ज्यादा हनीमून पर खर्च करना सही होता है। शादी के बाद शानदार हनीमून तलाक की आशंका को कम कर देती है।
स्टडी में यह पाया गया कि शादी करने के फैसले में एक-दूसरे का दिखना कितना जरूरी होता है। इसका असर तलाक के जोखिम पर पड़ता है।