Hindi

मुश्किल घड़ी में पत्नी का कैसे बनना है सहारा, नवजोत सिंह से सीखें

Hindi

अपने हाथों पत्नी को खिला रहे सिद्धू खाना

नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बीमार पत्नी का काफी ख्याल रख रहे हैं। उन्हें अपने हाथों से खाना खिला रहे हैं।

Image credits: twitter
Hindi

डॉ. नवजोत कौर को ब्रेस्ट कैंसर

डॉ नवजोत कौर को लेफ्ट ब्रेस्ट में स्टेज 2 कार्सिनोमा कैंसर हो गया है। जिसका इलाज चल रहा है। रेडिकल मास्टक्टोमी कराने के बाद अब कीमोथेरेपी चल रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

सिद्धू ने लिखा भावुक पोस्ट

सिद्धू ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा,'घाव तो भर गए हैं लेकिन इस कठिन परीक्षा के मानसिक घाव अभी भी बने रहेंगे। पांचवां कीमो चल रहा है।'

Image credits: Twitter
Hindi

कौर का रख रहें ख्याल

सिद्धू ने  लिखा, 'उसने हाथ हिलाने से मना कर दिया इसलिए खुद चम्मच से खाना खिलाया। आखिरी कीमो के रिएक्शन को ध्यान में रखते हुए। भीषण गर्मी के कारण उसे मनाली ले जाने का समय आ गया है।'

Image credits: twitter
Hindi

नवजोत कौर हो रही हैं ठीक

नवजोत कौर का कैंसर ठीक हो गया है। अंतिम कीमो हो गया है। सिद्धू अब उन्हें मनाली ले जा रहे हैं, ताकि उन्हें बेहतर अनुभव हो। 

Image credits: twitter
Hindi

पत्नी के साथ रहते हैं साये की तरह

रोड रेज मामले में एक साल की सजा काटने के बाद सिद्धू जब जेल से निकले तो पत्नी के कैंसर की खबर मिली। तब से वो अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ साए की तरह रहते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

मंदिर का कर रहे हैं दौरा

पत्नी की सलामती के लिए नवजोत सिंह सिद्धू मंदिर फैमिली के साथ जाते हैं। दुआ मांगते हैं। सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें आए दिन वायरल होती है।

Image credits: twitter
Hindi

पति -पत्नी का रिश्ता ऐसे बनता है मजबूत

पति-पत्नी जब एक दूसरे का सहारा बन जाते हैं तो जिंदगी आराम से गुजर जाती है। किसी भी मुश्किल परिस्थिति से आसानी से निकल आते हैं। इसलिए एक दूसरे पर भरोसा और प्यार बनाकर रखना चाहिए।

Image credits: twitter

शादी में खर्च करें संभलकर, वरना तलाक की आ सकती है नौबत

गर्लफ्रेंड को इन 7 तरीकों से दें सरप्राइज, आखिरी वाला तो है जबरदस्त

पार्टनर से इन टॉपिक्स पर ना बोलें सच, प्यार में आ जाएगी कड़वाहट

भाभी को कैसे बनाना है बेस्ट फ्रेंड, सबा इब्राहिम से सीखें ये टिप्स