पति का काम पत्नी की इज्जत बचाना होता है। लेकिन राजस्थान के प्रतापगढ़ के निचलाकोटा गांव में पति ने अपनी पत्नी को नग्न घुमाया। दरअसल, महिला के अफेयर की बात पति को पता चल गई थी।
Image credits: pexels
Hindi
ब्रेकअप के बदले मौत
प्यार में सामने वाले की खुशी देखी जाती है। लेकिन अब इसका स्वरूप बदल गया है। गोवा में कामाक्षी की बेरहमी से उसके 22 साल के प्रेमी ने हत्या कर दी क्योंकि उसने ब्रेकअप कर लिया था।
Image credits: social media
Hindi
नमक तेज होने पर बेटी पर पिता ने किया अटैक
पिता अपनी बेटी का रक्षक होता है। लेकिन यूपी के बांदा में एक पिता हैवान बन गया जब उसे खाने में तेज नमक लगी। उसने अपनी बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके बुरी तरह जख्मी कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
दामाद ने ससुर की हत्या की
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में दामाद ने अपने ससुर का गला काटकर उसकी हत्या कर डाली। पीछे की वजह दंग कर देगी। दरअसल, पत्नी के संतान नहीं होने पर वो गुस्से में था।
Image credits: pexels
Hindi
पति और 3 बच्चों की हत्या
हरियाणा के नूंह में एक मां हैवान बन गई। पहले मीना ने अपने पति की हत्या की और इसके बाद तीन बच्चों को जहर देकर मार दिया और गायब हो गई। प्रेमी के साथ वारदात को अंजाम देने का शक है।