Hindi

ये है रियल लाइफ रॉकी-रानी, पंजाबी मुंडा और बंगाली ब्यूटी 37 साल है साथ

Hindi

सुपर डुपर हिट रही रॉकी रानी की प्रेम कहानी

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें गानों के साथ ही रोमांस, ड्रामा और इमोशंस भरपूर है। आज हम आपको मिलवाते हैं रियल रॉकी और रानी से।

Image credits: movie poster
Hindi

कौन है रियल लाइफ रॉकी और रानी

यह है पंजाबी मुंडा रॉकी सिंह जो फिल्म में नजर आए रणवीर सिंह की तरह ही मस्तमौला है और एक फेमस फूड शो प्रेजेंटर हैं।

Image credits: twitter
Hindi

मिलिए रॉकी की रूपाली से

करण जौहर की फिल्म में बंगाली ब्यूटी का किरदार निभाने वाली रानी इस स्टोरी में रूपाली है, जो एक टिपिकल बंगाली परिवार से आती हैं।

Image credits: twitter
Hindi

37 साल पहले शुरू हुई रॉकी और रूपाली की लव स्टोरी

रणवीर और आलिया की तरह रॉकी सिंह और रूपाली की लव स्टोरी 37 साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन दोनों की शादी के लिए परिवार वाले राजी नहीं थे।

Image credits: twitter
Hindi

जब मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी

रॉकी रानी की तरह रॉकी सिंह और रूपाली ने भी जोड़ तोड़ और मशक्कत करके अपने परिवार को एक साथ किया और 29 साल पहले शादी के बंधन में बंधे।

Image credits: twitter
Hindi

दो बच्चों के माता-पिता है रॉकी सिंह और रूपाली

रूपाली और रॉकी सिंह अगले साल अपनी 30वीं शादी की सालगिरह मनाएंगे। बता दें कि इस कपल के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा भी है।

Image credits: twitter
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रॉकी और रूपाली की प्रेम कहानी

ट्विटर पर रॉकी सिंह और रूपाली की कई सारी तस्वीरें शेयर की गई है और दोनों की लव स्टोरी भी रॉकी-रानी की तरह ही खूब पसंद की जा रही है।

Image credits: twitter

IAS सृष्टि देशमुख की लव स्टोरी ने कराया कर्नाटक और भोपाल का 'मिलन'

हरियाली तीज पर बहू सास को देती है बायना, जानें पीछे की वजह

पति से हो गई है 'नफरत', तो ऐसे सिचुएशन को संभालें

मुश्किल घड़ी में पत्नी का कैसे बनना है सहारा, नवजोत सिंह से सीखें