बहू को अपने ससुर से नहीं बोलनी चाहिए ये 8 ओछी बातें
Relationships Dec 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
आपकी सोच बहुत पिछड़ा है
ससुर जब किसी मुद्दे पर अपने विचार रखती है तो बहू बोल देती है कि आपके सोचने का तरीका बहुत पिछड़ा है। ऐसी बातें ससुर को आहत कर सकती है। यह उनके उम्र और अनुभव का अपमान करने जैसा है।
Image credits: pinterest
Hindi
'आपको किसी चीज़ की समझ नहीं है'
एक बहू को इस तरह की बातें भी ससुर को नहीं कहना चाहिए। ऐसा कहना उनके नॉलेज और लाइफ के अनुभव को नकारने जैसा है। यह बात मन के अंदर उनके घर कर सकीत हैं।
Image credits: freepik
Hindi
'आपके बेटे में सारी गलतियां आपकी वजह से हैं'
अगर पति की कमियों के लिए उसके पिता को आप जिम्मेदार ठहराते हैं तो यह भी गलत है। अक्सर बहू परवरिश पर सवाल उठा देती है। ऐसा बिल्कुल ना करें। ये अपमानजनक है।
Image credits: freepik
Hindi
'ये घर मेरा है, आप यहां दखल न दें'
एक बहू को कभी भी ऐसी बातें नहीं बोलना चाहिए।ससुराल में ऐसा बोलना न केवल अपमानजनक है, बल्कि रिश्ते में तनाव का बड़ा कारण बन सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
'आपकी पसंद सही नहीं है'
बहू को अपने ससुर से ऐसी बातें भी नहीं बोलनी चाहिए। आप विनम्र तरीके से चीजों को मना कर सकती हैं। लेकिन उनके पसंद पर बिल्कुल सवाल ना उठाएं।
Image credits: pexels
Hindi
'मेरे पति से कुछ ना बोलें'
अगर ससुर अपने बेटे को डांट रहा हो या फिर कोई सलाह दे रहा है तो आपको बीच में नहीं बोलना चाहिए। क्योंकि वो आपका पति होने से पहले उनका बेटा है। उनकी बातों का सम्मान करें।
Image credits: pinterest
Hindi
'मेरा परिवार आपके परिवार से बेहतर है'
ससुराल और मायके की तुलना करना रिश्तों में कटुता ला सकता है। दोनों परिवारों का सम्मान करें।