Relationships

Breakup के बाद मूव ऑन करने के लिए 7 बातों की बांध लें पोटली

Image credits: Getty

स्वीकार करें कि वो नहीं

जिसे आप प्यार करते थे वो अब आपके जीवन में नहीं है, इस बात को सबसे पहले आपको स्वीकार करना होगा। सच को स्वीकार करें और अपने काम में लग जाएं।

Image credits: Getty

अपने इमोशन को बहने दें

ब्रेकअप के बाद आप दर्द में होते हैं। रोना, गुस्सा होना, उदासी और भ्रम वाली स्थिति आपके साथ कुछ दिनों तक होगी। तो इसे रोकें नहीं बल्कि होने दें। ये एक प्रक्रिया है इससे गुजरना होगा।

Image credits: Getty

उससे हर तरफ से बनाएं दूरी

फोन से, सोशल मीडिया से हर तरफ से उससे दूरी बनानी होगी। उसे स्टॉक करना बंद करना होगा। मोबाइल से नंबर डिलीट करें। ये मुश्किल होगा, लेकिन यह आपको करना होगा।

Image credits: Getty

दोस्तों के साथ गुजारे वक्त

कहते हैं कि जब किसी का साथ छूटता है तो किसी का साथ पकड़ लेना चाहिए। अपने दोस्तों और फैमिली के साथ वक्त गुजारिए। उनके साथ बाहर जाइए और क्वालिटी टाइम गुजारिए।

Image credits: pexels

जो हुआ उसके लिए थैक्यू कहिए

जीवन में पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी है। जो हुआ उसके लिए थैक्यू कीजिए और सोचिए कि उपर वाले ने आपके लिए कुछ इससे बेहतर सोच रखा होगा।

Image credits: Our own

ब्रेकअप का जिक्र ना करें

बार-बार किसी के सामने अपने दर्द को बयां नहीं करें। एक बार दोस्तों को बता दें उनके कंधे पर सिर रखकर रो लें। लेकिन दोबारा ना तो उसका और ना उन पलों का जिक्र उनसे करें।

Image credits: Getty

काम में मन लगाएं

अगर आप स्टूडेंट हैं या फिर वर्किंग तो अपना फोकस इसपर कर लें। एक्टिविटी में हिस्सा लें, ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मेहनत करें। कुछ दिनों में ब्रेकअप का दर्द भूल जाएंगे।

Image credits: social media