Hindi

सुब्रत रॉय और स्वप्ना की लव स्टोरी के आगे फेल है फिल्मी प्रेम कहानी

Hindi

स्वप्ना को अंतिम समय में नहीं देख पाए सुब्रत

सुब्रत रॉय 75 साल की उम्र में अंतिम सांस लीं। लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी स्वप्ना रॉय और बेटे सुशांतो रॉय साथ में नहीं थे। वो मैसेडोनिया में रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुब्रत रॉय जीते थे लग्जरी लाइफ

लैंब्रेटा स्कूटर पर स्नैक्स बेचकर अरबों का एंपायर खड़ा करने वाले सुब्रत रॉय एक लग्जरी लाइफ जीते थे। लेकिन बाद में उनपर कई केस चले जिसकी वजह से उन्हें जेल में रहना पड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

सुब्रत थे एक अच्छे पति

सुब्रत रॉय की विवादित बिजनेस लाइफ के बारे में हर कोई जानता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वो एक अच्छे पति भी थे। स्वप्ना के साथ उनके रिश्ते काफी गहरे थे।

Image credits: Getty
Hindi

यूनिवर्सिटी टॉपर के चक्कर में पड़ गए

बिहार के अररिया में पैदा हुए सुब्रत गोरखपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया। वो एक औसत छात्र थे। लेकिन दिल मिला एक टॉपर लड़की के साथ।

Image credits: social media
Hindi

स्वप्ना थी टॉपर

सुब्रत रॉय की मुलाकात यूनिवर्सिटी टॉपर स्वप्ना से मुलाकात कोलकाता में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहली नजर में सुब्रत को उनसे मोहब्बत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

सुंदरता पर फिदा हो गए थे सुब्रत

स्वप्ना के सुंदरता और सादगी पर वो मंत्रमुग्ध हो गए थे। उन्होंने बहुत ही जल्द स्वप्ना के सामने अपनी भावनाओं को कबूल कर लिया था। स्वप्ना ने भी तुरंत जवाब दे दिया था।

Image credits: social media
Hindi

7 साल तक करते रहें डेट

स्वप्ना ने एक शो में कहा था कि सुब्रत आकर्षक और रोमांटिक थे। वो भी प्यार में पड़ गई थीं। अलग-अलग शहर में रहते थे और साल में एक दो बार ही मिलते थे।

Image credits: social media
Hindi

खत थी प्यार की डोर

इस दौरान सुब्रत स्वप्ना के लिए लंबे रोमांटिक पत्र लिखते थे। 7 साल तक ये सिलसिला चला। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। सुब्रत एक अच्छे पति बनें।

Image credits: social media
Hindi

ताकत बनीं स्वप्ना

जब उनकी शादी हुई उस वक्त  सुब्रत बिजनेस स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। स्वप्ना उनकी ताकत बनी। बिजनेसमैन ने उनके गहने भी बेचे थे। अंग्रेजी सुधारने में स्वप्ना ने उनकी मदद की।

Image credits: social media

कौन हैं नवाज मोदी? अरबपति बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया से कर लीं राहें अलग

घर से दूर इन 6 तरीकों से मनाएं Diwali, फैमिली की नहीं खलेगी कमी

दो पत्नियों का पति...ऐसे कृतिका बन गई दोस्त पायल की सौतन

अकेले हैं तो क्या गम है! इन 7 वजहों से लड़कियां नहीं करना चाहती शादी