Relationships

घर से दूर इन 6 तरीकों से मनाएं Diwali, फैमिली की नहीं खलेगी कमी

Image credits: pexels

वर्चुअली फैमिली से जुड़ें

घर से दूर हैं तो फैमिली के साथ वीडियो कॉल से जुड़ जाइए। घर के डेकोरेशन के बारे में बात कीजिए। लाइटिंग , दीया को वर्चुअली देखिए और दिखाइए।

Image credits: pexels

लोकल सेलिब्रेशन एक्सप्लोर करें

अपने शहर में लोकल सेलिब्रेशन इवेंट को एक्सप्लोर कीजिए। इससे ना सिर्फ खुद को फेस्टिव मूड में रहेंगे। बल्कि नए लोगों को कनेक्शन भी बनाएंगे।

Image credits: x

घर को सजाइए

अक्सर अकेले रहने पर लोग घर को सजाते नहीं है। लेकिन दिवाली पर अपने घर को सजाइए। दीया और लाइटिंग से घर का कोना-कोना सजाएं।

Image credits: Getty

गिफ्ट का आदान-प्रदान करें

घर के दूर अपने दोस्तों के साथ जब दिवाली मनाते हैं तो गिफ्ट का आदान-प्रदान करें। सरप्राइज गिफ्ट देने से सामने वाले के साथ आपकी बॉन्डिंग महसूस होगी।

Image credits: pexels

फेस्टिव फूड बनाएं

दिवाली के दिन ट्रेडिशनल रेसिपी बनाएं। ऐसा करने से आप फेस्टिव रंग में रंग जाएंगे। फैमिली को जब ये बात बताएंगे तो वो भी खुश होंगे कि उनका बच्चा दूर रखकर भी  एन्जॉय कर रहे हैं।

Image credits: Getty

दूसरों की दिवाली बनाएं रंगीन

घर के अगर दूर हैं तो फिर उन बच्चों या फैमिली के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करें जो अभाव में हैं। उन्हें गिफ्ट दें , मिठाई दें और उनके साथ सेलिब्रेट दिवाली करें।

Image credits: pexels