घर से दूर हैं तो फैमिली के साथ वीडियो कॉल से जुड़ जाइए। घर के डेकोरेशन के बारे में बात कीजिए। लाइटिंग , दीया को वर्चुअली देखिए और दिखाइए।
अपने शहर में लोकल सेलिब्रेशन इवेंट को एक्सप्लोर कीजिए। इससे ना सिर्फ खुद को फेस्टिव मूड में रहेंगे। बल्कि नए लोगों को कनेक्शन भी बनाएंगे।
अक्सर अकेले रहने पर लोग घर को सजाते नहीं है। लेकिन दिवाली पर अपने घर को सजाइए। दीया और लाइटिंग से घर का कोना-कोना सजाएं।
घर के दूर अपने दोस्तों के साथ जब दिवाली मनाते हैं तो गिफ्ट का आदान-प्रदान करें। सरप्राइज गिफ्ट देने से सामने वाले के साथ आपकी बॉन्डिंग महसूस होगी।
दिवाली के दिन ट्रेडिशनल रेसिपी बनाएं। ऐसा करने से आप फेस्टिव रंग में रंग जाएंगे। फैमिली को जब ये बात बताएंगे तो वो भी खुश होंगे कि उनका बच्चा दूर रखकर भी एन्जॉय कर रहे हैं।
घर के अगर दूर हैं तो फिर उन बच्चों या फैमिली के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करें जो अभाव में हैं। उन्हें गिफ्ट दें , मिठाई दें और उनके साथ सेलिब्रेट दिवाली करें।