Hindi

उर्दू में सुहागरात को जो कहते हैं, सुनकर दिमाग की गुल हो जाएगी बत्ती

Hindi

शादी का सीजन Coming Soon

शादी का सीजन आने वाला है। जिनकी इस लगन में शादी होने वाली है वो कपल अपनी शादी और उससे जुड़ी रस्मों को लेकर सपने संजोने लगे होंगे।

Image credits: @Viral
Hindi

शादी में होती है कई रस्म

शादी में सगाई, हल्दी, मेहंदी, कन्यादान समेत कई रस्म होती है। इसी रस्म में एक होता है सुहागरात। जो शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को निभाने होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पहली रात में दो दिल मिल जाते हैं

सुहागरात में दूल्हा-दुल्हन हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। मन के साथ-साथ उनके तन का भी मिलन होता है। इंग्लिश में सुहागरात को 'फर्स्ट नाइट' कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

उर्दू में सुहागरात को क्या कहा जाता है

अक्सर लोग सुहागरात को हिंदी और उर्दू दोनों से जोड़ देते हैं। लोगों को नहीं बता होता है कि उर्दू में इस शब्द को या रस्म को क्या कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

शबे उरुसी की होती है रस्म

उर्दू में सुहागरात को 'शब-ए-अरूसी' कहा जाता है। इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सुहागरात को ना करें गलती

अगर लव मैरेज होता है तो सुहागारत में दूल्हा-दुल्हन दोनों एक दूसरे को लेकर कंफर्टेबल होते हैं। लेकिन अरेंज मैरेज में पहले एक दूसरे को जानें और फिर फिजिकल होने की रस्म निभाएं।

Image Credits: social media