क्या आपको ये महसूस हुआ है कि आपके दिवंगत दादा-दादी या दोस्त या रिश्तेदार आपके आसपास हैं या आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं?
अपने प्रियजनों की मौत के बाद हमें अक्सर महसूस होता है कि वो हमारे आसपास मौजूद हैं।
हालांकि इस बात से पूरी तरह से इंकार नहीं कर सकते हैं, कि हमारे प्रियजन सचमुच में हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
कई बार लोगों ने महसूस किया हो कि बंद कमरे में उनके कानों के पास से अचानक तेज हवा गुजरती है। हालांकि सब कुछ सामान्य होता है।
प्रियजनों की मौजूदगी उस दौरान भी हो सकती है, जब घर पर कोई खास मौका ( बर्थडे, सालगिरह) का मौका होता है।
कई बार लोगों को चित परिचित गंध महसूस होती है। इसे मृत लोगों की मौजूदगी से भी जोड़ा जाता है।
कुछ लोगों को इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स को लेकर भी अजीब महसूस होता है। ये सिस्टम अचानक चालू या बंद हो जाते हैं।
ये सभी संकेत केवल धारणा पर आधारित हैं। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं।
कितना सही है ओपेन रिलेशनशिप? जिस पर दीपिका पादुकोण भी हैं चल चुकी
Break Up के बाद हो रहीं टेंशन तो इन बातों को करें नोट
1 इंजेक्शन 13 साल का इलाज, अनचाही प्रेग्नेंसी से छुटकारा
बॉय फ्रेंड,गर्ल फ्रेंड दे रहे हैं धोखा,क्या आपने नोटिस की ये 7 बातें