लंबे रिलेशनशिप से ब्रेकअप के बाद यंग जनरेशन लंबे वक्त तक नॉर्मल नहीं हो पाते है।
ब्रेकअप से खुद को बाहर निकालने के लिए ये जरुर सोचे कि जो होता है अच्छे के लिए होता है।
ब्रेकअप के बाद इस पर गौर करें कि मैंने इस रिश्ते से क्या सीखा. क्या मैं अब अपने अगले रिश्ते में ये गलती फिर नहीं दोहराउंगा।
ब्रेकअप की वजहों को बहुत बारीकीे से एग्ज़ामिन करना चाहिए। इसे नोट करके ये परखने की जरुरत होती है कि आप खुद कितने गलत थे।
रिश्ते के बारे में अच्छी बातों को जरुर ध्यान में रखना चाहिए । ये भी सोचे कि मैंने अपने बारे में क्या सीखा और मुझे एक पार्टनर में अब और क्या चाहिए ।
ब्रेकअप के बाद ये बात गौर करने लायक होती है कि क्या आप अपने पार्टनर को माफ कर सकते थे। या आपने गलती की थी तो माफी मांग सकते थे।
ब्रेकअप के बाद अगले रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले खुद से पूछे, मुझे खुद में क्या ठीक करने की ज़रूरत है ।
1 इंजेक्शन 13 साल का इलाज, अनचाही प्रेग्नेंसी से छुटकारा
बॉय फ्रेंड,गर्ल फ्रेंड दे रहे हैं धोखा,क्या आपने नोटिस की ये 7 बातें
5 LGBTQ+ जोड़ों ने अपने फैशन सेंस से किया लोगों से इंप्रेस
इन 5 देशों में सेम सेक्स में शादी करने पर मिलती है 'मौत की सजा'