Hindi

Break Up के बाद हो रहीं टेंशन तो इन बातों को करें नोट

Hindi

डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं युवा

 लंबे रिलेशनशिप से ब्रेकअप के बाद यंग जनरेशन लंबे वक्त तक  नॉर्मल नहीं हो पाते है। 

Image credits: @viral
Hindi

ब्रेकअप के बाद की टेंशन से निकलना जरुरी

 ब्रेकअप से खुद को बाहर निकालने के लिए ये जरुर सोचे कि जो होता है अच्छे के लिए होता है।  

Image credits: Our own
Hindi

ब्रेकअप की वजह करें नोट

ब्रेकअप के बाद इस पर गौर करें कि  मैंने इस रिश्ते से क्या सीखा. क्या मैं अब  अपने अगले रिश्ते में ये गलती फिर नहीं दोहराउंगा।

Image credits: Our own
Hindi

खुद को करें एग्जॉामिन

ब्रेकअप की वजहों को बहुत बारीकीे से एग्ज़ामिन करना चाहिए। इसे नोट करके ये परखने की जरुरत होती है कि आप खुद कितने गलत थे।   

Image credits: Our own
Hindi

हर ब्रेकअप देता है नसीहत

रिश्ते के बारे में अच्छी बातों को जरुर ध्यान में रखना चाहिए । ये भी सोचे कि मैंने अपने बारे में क्या सीखा और मुझे एक पार्टनर में अब और क्या चाहिए ।

Image credits: Our own
Hindi

हर रिलेशनशिप में होती हैं चुनौतियां

 ब्रेकअप के बाद ये बात गौर करने लायक होती है कि क्या आप अपने पार्टनर को माफ कर सकते थे। या आपने गलती की थी तो माफी मांग सकते थे।  

Image credits: pexels
Hindi

खुद को संभालना और सुधारना जरुरी

ब्रेकअप के बाद अगले रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले खुद से पूछे,  मुझे खुद में  क्या ठीक करने की ज़रूरत है ।

Image credits: pexels

1 इंजेक्शन 13 साल का इलाज, अनचाही प्रेग्नेंसी से छुटकारा

बॉय फ्रेंड,गर्ल फ्रेंड दे रहे हैं धोखा,क्या आपने नोटिस की ये 7 बातें

5 LGBTQ+ जोड़ों ने अपने फैशन सेंस से किया लोगों से इंप्रेस

इन 5 देशों में सेम सेक्स में शादी करने पर मिलती है 'मौत की सजा'