Hindi

इन 5 देशों में सेम सेक्स में शादी करने पर मिलती है 'मौत की सजा'

Hindi

सुप्रीम कोर्ट का इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने सममलैंगिक शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। सीजेआई ने कहा कि यह संसद के अधिकार क्षेत्र का मामला है।

Image credits: social media
Hindi

समलैंगिक कपल बच्चा गोद ले सकते हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने पुराने एक नियम को बरकरार रखते हुए कहा कि समलैंगिक जोड़े और अविवाहित कपल बच्चे गोद नहीं ले सकते हैं। 

Image credits: @demo photos
Hindi

ट्रांसजेंडर को ये है अधिकार

SC ने कहा है कि अगर कोई ट्रांसजेंडर विषमलैंगिक से शादी करना है तो उसके शादी की मान्यता दी जाएगी।  एक ट्रांसजेंडर पुरुष किसी महिला और ट्रांसजेंड वूमन किसी मेल से शादी कर  सकती हैं।

Image credits: @demo photos
Hindi

नीदरलैंड में सबसे पहले मिली थी कानूनी मान्यता

दुनिया के 32 देश है जहां पर सेम सेक्स मैरेज को कानूनी मान्यता है। नीदरलैंड में सबसे पहले सेम सेक्स मैरेज को मान्यता मिली थी।2001 में यहां कानून बनाया गया था।

Image credits: pexels
Hindi

64 देश में सेम सेक्स मैरेज एक्सेप्ट नहीं

दुनिया के करीब 64 देश है जहां पर सेम सेक्स मैरिज को मान्यता नहीं है। जापान जैसे विकसित देश में भी इसे मंजूरी नहीं दी गई है। वहीं मलेशिया में भी समलैंगिक विवाह अवैध है।

Image credits: freepiki
Hindi

इन देशों में मिलती है मौत की सजा

पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान और कतर में सेम सेक्स में शादी करना अपराध है। यहां पर शरिया अदालतों में मौत की सजा तक का प्रावधान है।

Image credits: pexels

Same Sex Marriage: याचिकाकर्ता ने SC के सामने रखीं ये 20 मांगे

मेहंदी से लेकर ग्लास तोड़ने तक, इजरायल में होती हैं शादी की 11 रस्में

Winter कर्ली हेयर हो जाते हैं झाड़ू जैसे, 7 स्टेप में बनाएं मुलायम बाल

Office में रिलेशनशिप बनाना सही या गलत? जानें इसके बड़े नुकसान