Office में रिलेशनशिप बनाना सही या गलत? जानें इसके बड़े नुकसान
Relationships Oct 06 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हेल्थ पर असर
ऑफिस में दोस्त बनाने वालों पर वर्क प्रेशर कम नकारात्मक होता है। ऑफिस में ज्यादा दोस्त होते हैं तो वो काम पर जाने के लिए उत्साहित रहते हैं। वो साथ ही कम बीमार भी पड़ते हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्रोडक्टिविटी बढ़ती है
प्रोजेक्ट पर प्रोफेशनल रिलेशनशिप रखने वाले लोग और दूसरे में ऐसे सहकर्मी हों, जो गहरे दोस्त हों तो प्रोजेक्ट के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।
Image credits: social media
Hindi
काम से संतुष्टि
ऑफिस में अगर बेस्ट फ्रेंड के अलावा दो-चार दोस्त हों तो काम से संतुष्ट होने और ऑफिस से प्यार होने की संभावना बढ़ जाती है।
Image credits: Social media
Hindi
पर्सनल ग्रोथ नहीं
आंकड़े बताते हैं कि जिस ऑफिस में लोगों के बेस्ट फ्रेंड होते हैं वो उनके छोड़ने की संभावना 40% कम हो जाती है। इम्लाई नई संभावनाएं नहीं तलाशते और एक ही नौकरी से बंधे रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बड़ा नुकसान
ऑफिस में दोस्त-यार हों तो मन लगा रहता है, लेकिन यह मन का लगाना कुछ मामलों में करियर को नुकसान भी पहुंचा सकता है या उसके बढ़ने की रफ्तार धीमी कर सकता है।
Image credits: social media
Hindi
पर्सनल और प्रोफेशनल बैलेंस
देखा जाए तो ऑफिस कुलीग का दोस्त होना अच्छा है, लेकिन उस रिश्ते में एक पर्सनल और प्रोफेशनल बैलेंस भी बहुत जरूरी है।