Hindi

दूसरी शादी के बाद कैसे संभालनी चाहिए गृहस्थी, दीपिका कक्कड़ से सीखें

Hindi

दीपिका और शोएब का प्यार अटूट

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों एक दूजे के लिए बने हैं। इनके यूट्यूब ब्लॉग पर जाकर इनकी ट्यूनिंग को देख सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका के दूसरे पति हैं शोएब इब्राहिम

दीपिका कक्कड़ की शोएब इब्राहिम के साथ दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने पायलट रौनक सैमसन से शादी की थी। साल 2011 में हुई शादी साल 2015 में तलाक के बाद खत्म हो गई।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

दीपिका को दोबारा हुआ प्यार

'ससुराल सिमर का' के दौरान दीपिका और शोएब इब्राहिम के बीच नजदीकियां बढ़ीं और साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद से दीपिका बखूबी अपनी गृहस्थी संभाल रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका ससुराल वालों का करती हैं सम्मान

दीपिका कक्कड़ अपनी सास को मां के समान मानती हैं। वहीं ननद को ढेर सारा प्यार देती हैं। इतना ही नहीं घर में मौजूद हर छोटे-बड़े को काफी प्यार करती हैं।

Image credits: saba ibrahim dipika kakar
Hindi

शोएब का हर कदम देती हैं साथ

दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब से काफी प्यार करती हैं। उनका हर कदम साथ देती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने काम से ब्रेक लेकर घर संभालना जरूरी समझा।

Image credits: Instagram
Hindi

पति के लिए रखती हैं सरप्राइज पार्टी

दीपिका कक्कड़ अपने पति को टाइम टू टाइम पैंपर करती हैं। उनके बर्थ डे पर या फिर यूं ही सरप्राइज पार्टी रखती हैं। उनके लिए बेहतरीन गिफ्ट भी खरीदती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिलकर बनाया सपनों का घर

दीपिका और कक्कड़ ने हाल ही में अपने ड्रीम होम को बनाया है। जिसका नाम उन्होंने 'शोएका' रखा है। ये नाम उनके फैंस ने दिया है। दोनों ने मिलकर घर को सजाया और संवारा है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिलकर बेटे की कर रहे परवरिश

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम एक बच्चे के पैरेंट्स बन चुके हैं। उन्होंने बच्चे का नाम 'रूहान' रखा है। हाल ही में उन्होंने उसका चेहरा अपने चाहने वाले को दिखाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्यार और विश्वास पर टिका है रिश्ता

दीपिका कक्कड़ की दूसरी शादी प्यार, विश्वास और सम्मान पर टिका है। शोएब पर ढेर सारा प्यार लूटाती हैं, उनका सम्मान करती हैं। वहीं शोएब भी अपनी पत्नी का भरपूर साथ देते हैं।

Image credits: instagram

इन 6 कारणों से लड़कों को आती है शादीशुदा महिलाएं पसंद

सेक्स लाइफ को मजेदार बना सकते है केसर से लेकर इलायची तक ये 7 मसाले

पिया के संग करानी हो फोटो सेशन, तो Parineeti chopra के पोज से लें IDEA

शादी या लीव इन में रहना क्या है बेस्ट, AI ने समझाया