Hindi

5 LGBTQ+ जोड़ों ने अपने फैशन सेंस से किया लोगों से इंप्रेस

Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सेम सेक्स मैरिज कपल की तस्वीर

भारत में कई लोगों ने समलैंगिक शादियां की, जो आकर्षण का केंद्र रही। इनमें से कुछ जोड़े तो ऐसे हैं जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी और अपनी शादी को लेकर वह चर्चा में रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो-अमेरिकन लेस्बियन कपल

अनुजा अंकोला और एड्रिएन रोचेती एक इंडो अमेरिकन लेस्बियन कपल है। दोनों ने समाज की बंदिशें को तोड़ते हुए एक दूसरे से शादी की।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडियन और वेस्टर्न लुक रहा आकर्षण का केंद्र

अपनी शादी में अनुजा ने जहां लाल रंग का लहंगा जिस पर गोल्डन जरी का काम किया हुआ है लहंगा पहना। वहीं, एड्रिएन रोचेती ने व्हाइट फ्लोर लेंथ गाउन शादी के लिए चुना।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो-अमेरिकन गे कपल

सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने इस इंडियन अमेरिकन गे कपल की वेडिंग आउटफिट डिजाइन की थी और इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खास है इंडियन अमेरिकन गे कपल की शेरवानी

सब्यसाची मुखर्जी ने केसी फ्रांसिस एस्पिनोज़ा और रूडी ई पोर्टोबैंको की मियामी शादी की ड्रेस डिजाइन की थी। फ्लोरिडा में हुई इस शादी में दोनों ने क्लासिक बंद गला सूट कैरी किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो पाकिस्तान लेस्बियन कपल

पाकिस्तान की सुंदास मलिक और भारत की अंजलि चक्र ने पिछले साल शादी की थी, उनकी शादी खूब सुर्खियों में रही थी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसा था इंडो पाकिस्तान लेस्बियन कपल का लुक

अपनी शादी में इस इंडो पाकिस्तान लेस्बियन कपल में एक ने पीले रंग का और दूसरे ने लाल रंग का लहंगा पहना था। दोनों अपनी शादी की तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

Image credits: Instagram
Hindi

रोमित देब और वाल्टर बडिलो की प्यारी जोड़ी

समलैंगिक जोड़े रोमित देब और वाल्टर बडिलो ने भी अपनी शादी के लिए सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को चुना। इन दोनों ने 5 साल पहले शादी की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सोने के बटन वाली क्लासिक शेरवानी की कैरी

रोमित देब ने हाउस ऑफ सब्यसाची की सोने के बटन वाली क्लासिक काली शेरवानी पहनी थी। वहीं, वाल्टर बडिलो ने काले और गोल्डन रंग की कढ़ाई वाली शेरवानी कैरी की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

NRI समलैंगिक जोड़ा

अमेरिका में रहने वाले एक एनआरआई जोड़े ने भी समलैंगिक शादी की। न्यू जर्सी में रहने वाले अमित शाह और आदित्य मदीराजू ने श्री स्वामी नारायण मंदिर में पारंपरिक रूप से शादी की।

Image credits: Instagram
Hindi

अनीता डोंगरे के ड्रेस को किया सिलेक्ट

अमित और आदित्य ने अपनी शादी में डिजाइनर अनीता डोंगरे की ड्रेस को चुना। एक ने जहां लाइट पिंक पर हल्की बूटी बनी शेरवानी कैरी की, तो दूसरे ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी।

Image credits: Instagram

इन 5 देशों में सेम सेक्स में शादी करने पर मिलती है 'मौत की सजा'

Same Sex Marriage: याचिकाकर्ता ने SC के सामने रखीं ये 20 मांगे

मेहंदी से लेकर ग्लास तोड़ने तक, इजरायल में होती हैं शादी की 11 रस्में

Winter कर्ली हेयर हो जाते हैं झाड़ू जैसे, 7 स्टेप में बनाएं मुलायम बाल