भारत में कई लोगों ने समलैंगिक शादियां की, जो आकर्षण का केंद्र रही। इनमें से कुछ जोड़े तो ऐसे हैं जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी और अपनी शादी को लेकर वह चर्चा में रहे।
अनुजा अंकोला और एड्रिएन रोचेती एक इंडो अमेरिकन लेस्बियन कपल है। दोनों ने समाज की बंदिशें को तोड़ते हुए एक दूसरे से शादी की।
अपनी शादी में अनुजा ने जहां लाल रंग का लहंगा जिस पर गोल्डन जरी का काम किया हुआ है लहंगा पहना। वहीं, एड्रिएन रोचेती ने व्हाइट फ्लोर लेंथ गाउन शादी के लिए चुना।
सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने इस इंडियन अमेरिकन गे कपल की वेडिंग आउटफिट डिजाइन की थी और इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थी।
सब्यसाची मुखर्जी ने केसी फ्रांसिस एस्पिनोज़ा और रूडी ई पोर्टोबैंको की मियामी शादी की ड्रेस डिजाइन की थी। फ्लोरिडा में हुई इस शादी में दोनों ने क्लासिक बंद गला सूट कैरी किया था।
पाकिस्तान की सुंदास मलिक और भारत की अंजलि चक्र ने पिछले साल शादी की थी, उनकी शादी खूब सुर्खियों में रही थी।
अपनी शादी में इस इंडो पाकिस्तान लेस्बियन कपल में एक ने पीले रंग का और दूसरे ने लाल रंग का लहंगा पहना था। दोनों अपनी शादी की तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही थी।
समलैंगिक जोड़े रोमित देब और वाल्टर बडिलो ने भी अपनी शादी के लिए सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को चुना। इन दोनों ने 5 साल पहले शादी की थी।
रोमित देब ने हाउस ऑफ सब्यसाची की सोने के बटन वाली क्लासिक काली शेरवानी पहनी थी। वहीं, वाल्टर बडिलो ने काले और गोल्डन रंग की कढ़ाई वाली शेरवानी कैरी की थी।
अमेरिका में रहने वाले एक एनआरआई जोड़े ने भी समलैंगिक शादी की। न्यू जर्सी में रहने वाले अमित शाह और आदित्य मदीराजू ने श्री स्वामी नारायण मंदिर में पारंपरिक रूप से शादी की।
अमित और आदित्य ने अपनी शादी में डिजाइनर अनीता डोंगरे की ड्रेस को चुना। एक ने जहां लाइट पिंक पर हल्की बूटी बनी शेरवानी कैरी की, तो दूसरे ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी।