Hindi

आपको भी है गॉसिप की आदत, तो ये 7 नुकसान जा लें

Hindi

रिलेशनशिप हो सकता है खराब

गॉसिप दोस्तों, फैमिली और कलिग के साथ विश्वास और रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती है। क्योंकि इससे विश्वास खत्म हो जाता है और विश्वासघात की भावना पैदा हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

प्रतिष्ठा को नुकसान

गॉसिप में शामिल होना खासकर झूठी या दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फैलाना आपकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

निगेटिव इमोशनल इपैक्ट

गॉसिप करने वाले और गॉसिप जिसके बारे में किया जा रहा है दोनों के बीच निगेटिव इमोशन पैदा कर सकता है। इससे तनाव, चिंता, अपराधबोध और यहां तक कि अवसाद भी हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

आइसोलेशन

गॉसिप में शामिल होना आपको सामाजिक रूप से अलग-थलग कर सकता है। क्योंकि अन्य लोग आपकी गॉसिप का विषय बनने से बचने के लिए खुद को आपसे दूर कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लीगल कॉन्सिक्वेंस

कुछ मामलों में किसी के बारे में झूठी या गलत जानकारी फैलाने से सामने वाला लीगल नोटिस भी आपको भेज सकता है। जैसे मानहानि या बदनामी का मुकदमा।

Image credits: Getty
Hindi

वर्क प्लेस कॉन्सिक्वेंस

ऑफिस में गॉसिप करने से आपके करियर पर निगेटिव असर पड़ सकता है। माहौल में निगेटिविटी फैलाने को लेकर आप पर एचआर एक्शन भी ले सकती है अगर मामला उस तक गया तो।

Image credits: Getty
Hindi

समय और ऊर्जा की बर्बादी

गपशप में शामिल होना समय और ऊर्जा की बर्बादी है जिसे प्रोडक्शन और पॉजिटिव एक्टिविटी में बेहतर तरीके से खर्च किया जा सकता है।

Image credits: Getty

मरने के बाद कौन कर रहा आपसे कॉन्टेक्ट की कोशिश,ये संकेत ना करें इग्नोर

कितना सही है ओपेन रिलेशनशिप? जिस पर दीपिका पादुकोण भी हैं चल चुकी

Break Up के बाद हो रहीं टेंशन तो इन बातों को करें नोट

1 इंजेक्शन 13 साल का इलाज, अनचाही प्रेग्नेंसी से छुटकारा