Hindi

अकेले हैं तो क्या गम है! इन 7 वजहों से लड़कियां नहीं करना चाहती शादी

Hindi

करियर को प्राथमिकता

लड़कियां अब अपनी करियर को प्राथमिकता देने लगी हैं। वो निजी लक्ष्यों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। एजुकेशन और करियर की वजह से वो शादी से इंकार कर रही हैं।

Image credits: pexels
Hindi

आर्थिक रूप से मजबूत

महिलाएं जॉब करके खुद को आर्थिक रूप से मजबूत कर रही हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि वो किसी और पर क्यों निर्भर हो। वो अपना ध्यान अकेले रख सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

तलाक का डर

तलाक की हाई रेट ने कुछ लड़कियों को शादी में बंधने को लेकर सतर्क कर दिया है। क्योंकि वे रिश्ते के टूटने की संभावना और इसके कानूनी और भावनात्मक प्रभावों के बारे में चिंतित हैं।

Image credits: pexels
Hindi

जीवन से संतुष्ट

जो लड़कियां सिंगल रहते हुए संतुष्ट होती हैं वो शादी की जरूरत महसूस नहीं करती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

रिश्ते में बदलाव

कुछ लड़कियां ओपन रिलेशनशिप में विश्वास रखने लगी हैं। वो शादी जैसे बंधन में नहीं बंधना चाहती हैं। वो स्वतंत्रता और फ्लैसिबल लाइफ का आनंद लेना चाहती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

पास्ट में कुछ हुआ हो बुरा

पिछले रिलेशनशिप में बुरे अनुभव या फिर परिवार-रिश्तेदार में कपल के बीच झगड़े को देखते हुए लड़कियां शादी से दूर भागती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सामाज का डर खत्म

अब लड़कियां अपने आप को ज्यादा तव्वजों दे रही हैं। उनके अंदर समाज क्या कहेगा वाला डर खत्म होने लगा है। इसलिए वो शादी जैसे बंधनों से दूर रहना पसंद कर रही हैं।

Image credits: Getty

उर्दू में सुहागरात को जो कहते हैं, सुनकर दिमाग की गुल हो जाएगी बत्ती

आपको भी है गॉसिप की आदत, तो ये 7 नुकसान जा लें

मरने के बाद कौन कर रहा आपसे कॉन्टेक्ट की कोशिश,ये संकेत ना करें इग्नोर

कितना सही है ओपेन रिलेशनशिप? जिस पर दीपिका पादुकोण भी हैं चल चुकी