Hindi

दो पत्नियों का पति...ऐसे कृतिका बन गई दोस्त पायल की सौतन

Hindi

दो बीवी के मियां है अरमान मलिक

अरमान मलिक ने पहली पत्नी पायल के होते हुए दूसरी शादी उन्हीं के दोस्त कृतिका से की। अब तीनों अपने चार बच्चों के साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

पायल-कृतिका हैं दोस्त

सौतन बनने से पहले पायल और कृतिका बेस्ट फ्रेंड थीं। लेकिन अरमान का दिल कृतिका पर आया और उसे अपनी पत्नी बनाकर घर लेकर आ गए।

Image credits: Instagram
Hindi

पायल से भी की थी लव मैरेज

हाल ही में अरमान ने बताया कि पायल एक बैंक में जॉब करती थी। मेरा वहां आना जाना हुआ करता था। दोनों के बीच प्यार हुआ और मंदिर में जाकर शादी कर ली।

Image credits: Instagram
Hindi

पायल के घरवाले नहीं करते बात

हालांकि ये शादी पायल के  घरवालों को मंजूर नहीं थी। इसलिए उन्होंने नाता तोड़ लिया। शादी के इतने साल बाद भी पायल अपने मायके नहीं जाती है।

Image credits: Armaan Maliak Instagram
Hindi

कृतिका से ऐसे लड़ी आंख

अरमान मलिक बताते हैं कि पायल एक दिन अपने दोस्त कृतिका को घर बुलाई थी। वहां पर हमारे बीच बातचीत हुई और एक दूसरे का नंबर लिया। 

Image credits: Instagram
Hindi

कृतिका बोलती थी जीजू

कृतिका अरमान को जीजू बोलती थी। एक दिन कृतिका अपनी बहन के साथ थाने पहुंच गी तो मदद के लिए अरमान को बुलाया। जहां पर दोनों ने पुलिस वाले के सामने कहा कि वो मंगेतर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फिर चल पड़ी इश्क की गाड़ी

अरमान का दूसरी बार दिल धड़का और उन्होंने कृतिका को प्रपोज कर दिया। जिसके बाद दोनों ने शादी कर लीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शादी के बाद रिश्ते में आई दरार

अरमान ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद ही एक ऐसा दौर आया जब पायल और कृतिका दोनों छोड़कर उन्हें चली गई थी। लेकिन बात में फिर से वो लौटी और गृहस्थी की गाड़ी चल पड़ी।

Image credits: Armaan Maliak Instagram
Hindi

पायल ने स्वीकारा कृतिका को

औरत सबकुछ स्वीकार कर सकती हैं। लेकिन कभी भी अपने पति की दूसरी पत्नी को बर्दाश्त नहीं कर सकती। लेकिन पायल ने ना सिर्फ कृतिका को स्वीकारा बल्कि आज दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पायल ने माफ किया अरमान को

पायल ने अरमान को माफ करते हुए उन्हें अपनाया। अब तीनों एक घर में अपने चार बच्चों के साथ रहते हैं। हाल ही में कृतिका और पायल दोनों मां बनी हैं। 

Image credits: Instagram

अकेले हैं तो क्या गम है! इन 7 वजहों से लड़कियां नहीं करना चाहती शादी

उर्दू में सुहागरात को जो कहते हैं, सुनकर दिमाग की गुल हो जाएगी बत्ती

आपको भी है गॉसिप की आदत, तो ये 7 नुकसान जा लें

मरने के बाद कौन कर रहा आपसे कॉन्टेक्ट की कोशिश,ये संकेत ना करें इग्नोर