Hindi

कौन हैं नवाज मोदी? अरबपति बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया से कर लीं राहें अलग

Hindi

32 साल बाद हुई राहें जुदा

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की शादी के 32 साल बाद राहें अलग हो गई हैं। हालांकि दोनों अपनी बेटियों निहारिका और निसा की परवरिश मिलकर करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं नवाज मोदी

रेमंड टेक्सटाइल के मालिक गौतम सिंघानिया के बारे में हर कोई जानता है। लेकिन उनकी पत्नी कौन है इसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है। तो चलिए बाते हैं उनके बारे में।

Image credits: Instagram
Hindi

पति से इतर बनाई अलग पहचान

नवाज मोदी कई मैगजीन और न्यूजपेपर में एक मेन मेन कॉलमिस्ट के रूप में लिखती हैं। उनके लिखे गए आर्टिकल्स को काफी पसंद किया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिटनेस ट्रेनर हैं नवाज

नवाज मोदी 51 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। वो खुद एक फिटनेस ट्रेनर हैं। मुंबई में उनका खुद का एक फिटनेस सेंटर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मुंबई में हुई स्कूलिंग

नवाज की की पढ़ाई मुंबई के न्यू एक्टिविटी स्कूल,कैथेड्रल और जॉन कैनन स्कूल में हुई। सेंट जेवियर्स कॉलेज से आर्ट में ग्रेजुएशन किया। उनके पास लॉ की भी डिग्री है।

Image credits: Instagram
Hindi

किताब लिख चुकी हैं नवाज

हाल ही में नवाज मोदी ने 'पॉज़, रिवाइंड: नेचुरल एंटी-एजिंग टेक्निक्स' नाम की एक किताब लिखी हैं। मुंबई में अपने Art Exhibition भी किया जिसमें कई बड़े लोग पहुंचे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

1999 में हुई थी शादी

नवाज की शादी गौतम सिंघानिया के साथ 1999 में हुई थी। उनकी दो बेटियां निहारिका और निसा है। भले ही गौतम और नवाज की राहें अलग हो गई , लेकिन शादीशुदा जिंदगी इनकी पहले काफी खूबसूरत थी।

Image credits: Instagram

घर से दूर इन 6 तरीकों से मनाएं Diwali, फैमिली की नहीं खलेगी कमी

दो पत्नियों का पति...ऐसे कृतिका बन गई दोस्त पायल की सौतन

अकेले हैं तो क्या गम है! इन 7 वजहों से लड़कियां नहीं करना चाहती शादी

उर्दू में सुहागरात को जो कहते हैं, सुनकर दिमाग की गुल हो जाएगी बत्ती