Relationships

ना होगा लड़ाई-झगड़ा-ना बहस, बस लें Delicate Dumping का सहारा

Image credits: pexles

क्या होती है डंपिंग

डंपिंग का मतलब होता है किसी एक रिश्ते को खत्म करना या ब्रेकअप कर लेना। आमतौर पर गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड एक दूसरे को डंप कर देते हैं, लेकिन डेलिकेट डंपिंग क्या होता है आइए जानें...

Image credits: freepik

डेलिकेट डंपिंग क्या है

डेलिकेट डंपिंग एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें बिना किसी लड़ाई-झगड़े के अपने रिश्ते को खत्म किया जाता है, ताकि दूसरे व्यक्ति को एहसास हो सके कि उसे रिलेशनशिप में कोई दिलचस्पी नहीं है।

Image credits: freepik

क्यों की जाती है डेलिकेट डंपिंग

जब कोई शख्स किसी रिश्ते से बाहर निकलने की कोशिश करता है और अपने रिश्ते में एफर्ट डालना बंद कर देता है, तो ऑटोमेटेकली ही रिश्ता खत्म होने लगता है इसे ही डेलिकेट डंपिंग कहा जाता है।

Image credits: freepik

कैसे की जाती है डेलिकेट डंपिंग

एक पार्टनर दूसरे पार्टनर से धीरे-धीरे दूरी बना लेता है, बात करने से कतराता है और साथ में समय नहीं बिताता है, ताकि उसे एहसास कराया जा सके कि उसे इस रिश्ते में कोई इंटरेस्ट नहीं है।

Image credits: pexels

क्यों लिया जा रहा डेलिकेट डंपिंग का सहारा

जब कोई पार्टनर बहस, लड़ाई या पुरानी बातों को याद करने से बचना चाहता है तो वह डेलिकेट डंपिंग का सहारा लेता है। ताकि खुद को दोषी साबित होने से बचाकर धीरे-धीरे रिश्ते को खत्म कर सकें।

Image credits: freepik

डेलिकेट डंपिंग के फायदे

डेलिकेट डंपिंग का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको ब्रेकअप करने के बाद एक्सप्लेनेशन देने की जरूरत नहीं पड़ती है। धीरे-धीरे आपका पार्टनर ही आपसे दूर हो जाता है।

Image credits: freepik

डेलिकेट डंपिंग के नुकसान

ये एक सिक्के के दो पहलू की तरह होता है। एक साथी रिश्ते को बचाने के लिए एफर्ट डालना ही बंद कर देता है और दूसरा पार्टनर ऑटोमेटेकली चिड़चिड़ा होकर खुद-ब-खुद रिलेशन खत्म कर देता है।

Image credits: pexels