Hindi

सुहागरात बनी साज़िश की रात, दुल्हन से दूध पीते ही लुट गया दूल्हा

Hindi

सुहागरात पर दुल्हन ने रची साजिश

आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के सीता नगर इलाके से शादी के रिश्ते को तार-तार करने की खबर आईं। यहां पर दुल्हन ने सुहागरात की रात ऐसा कुछ किया जो भी जान रहा है वो हैरान हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पूरी फैमिली को दूध दुल्हन ने पिलाया

सीता नगर इलाके में रहने वाले कुसुमा ने बेटे की शादी बड़े अरमान से कराई थी। शादी के बाद दुल्हन घर आई और रात में पति समेत पूरी फैमिली को दूध पिलाया।

Image credits: freepik
Hindi

दूध पीते ही सब हुए बेहोश

दूध पीते ही पूरी फैमिली बेहोश हो गई। सुहाग की सेज पर दूल्हा भी बेहोश होकर सो गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद दुल्हन ने घर से कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गई।

Image credits: @DEMO PIC
Hindi

पीड़ित ने बताई कहानी

कुसुमा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि दुल्हन 1.30 लाख रुपये कैश और जेवरात समेट कर लेकर चली गई। घटना 6 मई को हुई थी।

Image credits: freepik
Hindi

बिचौलिया ने कराई थी शादी

1 मई को जयप्रकाश नाम का शख्स उनके पास आया था और कहा था कि वो बेटे की शादी करा देगा। एक गरीब लड़की है। लेकिन शादी का खर्चा आपको ही उठाना होगा।

Image credits: @DEMO PIC
Hindi

50 हजार बिचौलिए को दिए थे

शादी कराने के लिए कुसुमा ने उसे 50 हजार रुपए भी दिए थे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जिस लड़की से शादी वो बेटे की करा रहे हैं वो लुटेरी गैंग की सदस्य है।

Image credits: social media
Hindi

नकली रिश्तेदार से मिलाया

गैंग के सदस्य को लड़की का नकली रिश्तेदार बनाकर मिलवाया था। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यूपी समेत कई जगहों पर लुटेरी दुल्हन दूल्हे का दिल तोड़ रही है।

Image credits: @DEMO PIC
Hindi

शादी से पहले रहें सावधान

अगर आपअपने बेटे की शादी पैसे देकर करा रहे हैं तो पूरी तरह छानबीन कर लें। क्योंकि क्या पता उस दुल्हन का अगला शिकार आप हो जाएं।

Image credits: @DEMO PIC

Happy Family Day: परिवार का प्यार है सबसे बड़ा उपहार , फैमिली डे पर अपनों को भेजें ये मैसेज

Madhuri Dixit के 9 मोटिवेशनल बातें, जिसमें छुपा है सफल होने का मंत्र

बच्चे की मार्कशीट ने उड़ाए होश? तो इन 6 टिप्स से करें प्यार से हैंडल!

Sai Pallavi के 8 मोटिवेशनल कोट्स, आपको बना सकते हैं सक्सेसफुल