Hindi

Chanakya Niti: इन 6 तरह के लोगों को परिवार घर से देता है निकाल

Hindi

अहंकारी और स्वार्थी व्यक्ति

आचार्य चाणक्य के अनुसार, परिवार या समाज में जो व्यक्ति केवल अपने स्वार्थ की ही चिंता करता है और दूसरों की भावनाओं की कद्र नहीं करता, उसे धीरे-धीरे त्याग दिया जाता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाला व्यक्ति

जो लोग दूसरों को नुकसान पहुंचाने में रुचि रखते हैं, उनका भी परिवार और समाज से बहिष्कार किया जाता है। 

Image credits: pexels
Hindi

असत्य बोलने वाले लोग

चाणक्य कहते हैं कि जो लोग लगातार झूठ बोलते हैं और धोखा देने की आदत रखते हैं, उन्हें भी परिवार से अलग कर दिया जाता है। झूठ बोलना और धोखा देना संबंधों में दरार डालता है।

Image credits: freepik
Hindi

निगेटिव सोच वाले लोग

जो लोग हमेशा निगेटिव सोचते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं ऐसे लोगों का भी त्याग कर देना चाहिए।ये लोग ना सिर्फ अपना नुकसान करते हैं बल्कि समाज के लिए भी ठीक नहीं होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

आलसी और बिना काम का व्यक्ति

जो लोग मेहनत से बचते हैं और अपने कर्तव्यों को पूरा नहीं करते हैं। उनका त्याग कर दिया जाता है। ऐसे व्यक्ति परिवार और समाज के लिए बोझ बन जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

अहंकारी और स्वार्थी व्यक्ति

चाणक्य के अनुसार, परिवार या समाज में जो व्यक्ति केवल अपने स्वार्थ की ही चिंता करता है और दूसरों की भावनाओं की कद्र नहीं करता, उसे धीरे-धीरे परिवार और समाज से दूर कर दिया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

धोखा देने वाला

पिशुनः श्रोता पुत्रदारैरपि त्यज्यते। जो व्यक्ति अपने ही परिवार के साथ विश्वासघाती करता है, उसके पुत्र, पत्नी और परिवार के अन्य लोगों द्वारा त्याग कर दिया जाता है।

Image Credits: Getty