Hindi

पति से इन 10 बातों को छुपाकर रखती है पत्नी, एक तो दंग करने वाला

Hindi

इमोशनल इनसिक्योरिटी

अक्सर महिलाएं अपनी इमोशनल इनसिक्योरिटी जैसे कि अपने शरीर के बारे में या अपने आत्मविश्वास के बारे में बात नहीं करती हैं। वो अपने भीतर ही इसे रखती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

एक्स रिलेशनशिप

कई महिलाएं अपने एक्स रिलेशनशिप की बातें पति को नहीं बताती हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनकी गृहस्थी बर्बाद हो सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

असुरक्षा की भावना

अक्सर पत्नी रिश्ते या भविष्य को लेकर भी डरी रहती हैं। लेकिन मन में उठ रहे इस संशय का भी जिक्र पति से नहीं करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्रश

शादी के बाद भी महिलाओं को किसी ना किसी से क्रश तो होता है। लेकिन ये बातें भी वो अपने पति को नहीं बताती हैं। इसे भी छुपाकर बंद आंखों से उसके साथ सपने देखती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

अपने पति की किसी आदत से नाखुश होना

महिलाएं अक्सर अपने पति की किसी आदत या व्यवहार से असंतुष्ट होती हैं, लेकिन वे उसे खुलकर जाहिर नहीं करतीं ताकि उनके रिश्ते में टकराव न हो।

Image credits: Getty
Hindi

पुराने प्रेमी के साथ संपर्क

अगर किसी महिला का पुराना प्रेमी संपर्क में है तो वे इस बात को अपने पति से छिपा सकती हैं ताकि रिश्ते में किसी प्रकार की अविश्वास की स्थिति पैदा न हो।

Image credits: freepik
Hindi

दोस्तों से जुड़ी गॉसिप

लड़कियां अपनी सहेलियों से जुड़े निजी मुद्दे या गॉसिप अपने पतियों से शेयर करने से बचती हैं।यह उनके फ्रेंड सर्कल का एक पर्सनल मामला होता है, जिसे वे प्राइवेसी के रूप में देखती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

अपने फैमिली की निगेटिव बातें

अगर मायके में कुछ निगेटिव चीजें होती है तो ये बातें भी पत्नियां अपने पति को नहीं बताती हैं। उसे लगता है कि पति के मन में उनके फैमिली के प्रति नेगिटिव विचार ना पैदा हो जाए।

Image credits: Getty
Hindi

छोटे-मोटे खर्चे या शॉपिंग

कुछ महिलाएं अपने छोटे-मोटे खर्चों या शॉपिंग की डिटेल्स नहीं बतातीं, क्योंकि वे इसे गैर-जरूरी समझती हैं और नहीं चाहतीं कि इन चीजों पर चर्चा हो।

Image credits: freepik
Hindi

सेविंग

अक्सर महिलाएं अपने पति से बचाकर कुछ पैसे सेविंग करती हैं। हालांकि उनका मकसद बुरे वक्त में इसका उपयोग करने के लिए ही होता है। लेकिन ये बात भी पति से छुपाती हैं।

Image credits: social media

हां मैंने मारा है...पति की मौत से खुश थी पत्नी, ऐसी बीवी से बचकर रहना

बच्चे की परवरिश कैसे करें? हार्दिक-नताशा से सीखें Co-Parenting Tips

कपल के बीच इन 5 चीजों को लेकर नहीं होना चाहिए शर्म, खुलकर करें बात

टीनएजर्स क्यों रहते हैं कमरे में बंद? 6 कारण जो आपको चौंका देंगे