हां मैंने मारा है...पति की मौत से खुश थी पत्नी, ऐसी बीवी से बचकर रहना
Relationships Sep 25 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
पत्नी ने पति का किया मर्डर
ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के बाबा वाली पहाड़ी पर रहने वाली अंजली कुशवाह ने अपने पति लोकेन्द्र कुशवाह की हत्या कर दी।हैरानी की बात यह थी कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था।
Image credits: pexels
Hindi
तीन लोगों ने मिलकर की हत्या
19 सितंबर को लोकेंद्र का शव घर पर संदिग्ध हालत में मिला। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सबूत हत्या का इशारा पत्नी अंजलि की तरफ कर रहे थे।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस ने की पूछताछ और खुल गया राज
पुलिस ने अंजलि से पूछताछ शुरू की और जद में दो लोग और आ गए। अंजलि का मौसेरा भाई नंदू और गौरव। तीन लोगों ने हत्या की साजिश रची थी।
Image credits: social media
Hindi
हत्या के पीछे का मकसद
मौसेरे भाई ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन अंजलि का प्रेम प्रसंग गौरव के साथ चल रहा था। रास्ते से पति को हटाने के लिए उसने हत्या की।
Image credits: pexels
Hindi
कैसे की हत्या
अंजली ने लोकेन्द्र को शराब और मछली खिलाई। जब वह नशे में मस्त हो गया तो उसकी हत्या कर दी। अंजलि ने कहा कि उसे हत्या करने पर कोई पछतावा नहीं है। प्यार की खातिर उसने ये किया।
Image credits: pexels
Hindi
लोकेंद्र प्राइवेट जॉब करता था
अंजलि और लोकेंद्र की शादी 4 साल पहले हुई थी लेकिन वह उसे पसंद नहीं करती थी क्योंकि वो आर्थिक रूप से कमजोर था। वहीं गौरव पैसे वाला था जिसकी वजह से उसने पति को धोखा दिया।
Image credits: freepik
Hindi
पति को इस बात की लग गई थी भनक
लोकेंद्र को पत्नी की बेवफाई का पता चल गया था। लेकिन वो कुछ पहले कर पाता , उसकी पत्नी ने उसकी जान ही ले ली। कलयुग में इस तरह के रिश्तों से सावधान रहने की जरूरत है।