Hindi

हां मैंने मारा है...पति की मौत से खुश थी पत्नी, ऐसी बीवी से बचकर रहना

Hindi

पत्नी ने पति का किया मर्डर

ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के बाबा वाली पहाड़ी पर रहने वाली अंजली कुशवाह ने अपने पति लोकेन्द्र कुशवाह की हत्या कर दी।हैरानी की बात यह थी कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था।

Image credits: pexels
Hindi

तीन लोगों ने मिलकर की हत्या

19 सितंबर को लोकेंद्र का शव घर पर संदिग्ध हालत में मिला। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सबूत हत्या का इशारा पत्नी अंजलि की तरफ कर रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

पुलिस ने की पूछताछ और खुल गया राज

पुलिस ने अंजलि से पूछताछ शुरू की और जद में दो लोग और आ गए। अंजलि का मौसेरा भाई नंदू और गौरव। तीन लोगों ने हत्या की साजिश रची थी।

Image credits: social media
Hindi

हत्या के पीछे का मकसद

मौसेरे भाई ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन अंजलि का प्रेम प्रसंग गौरव के साथ चल रहा था। रास्ते से पति को हटाने के लिए उसने हत्या की।

Image credits: pexels
Hindi

कैसे की हत्या

अंजली ने लोकेन्द्र को शराब और मछली खिलाई। जब वह नशे में मस्त हो गया तो उसकी हत्या कर दी। अंजलि ने कहा कि उसे हत्या करने पर कोई पछतावा नहीं है। प्यार की खातिर उसने ये किया।

Image credits: pexels
Hindi

लोकेंद्र प्राइवेट जॉब करता था

अंजलि और लोकेंद्र की शादी 4 साल पहले हुई थी लेकिन वह उसे पसंद नहीं करती थी क्योंकि वो आर्थिक रूप से कमजोर था। वहीं गौरव पैसे वाला था जिसकी वजह से उसने पति को धोखा दिया। 

Image credits: freepik
Hindi

पति को इस बात की लग गई थी भनक

लोकेंद्र को पत्नी की बेवफाई का पता चल गया था। लेकिन वो कुछ पहले कर पाता , उसकी पत्नी ने उसकी जान ही ले ली। कलयुग में इस तरह के रिश्तों से सावधान रहने की जरूरत है। 

Image credits: Freepik

बच्चे की परवरिश कैसे करें? हार्दिक-नताशा से सीखें Co-Parenting Tips

कपल के बीच इन 5 चीजों को लेकर नहीं होना चाहिए शर्म, खुलकर करें बात

टीनएजर्स क्यों रहते हैं कमरे में बंद? 6 कारण जो आपको चौंका देंगे

प्रेग्नेंसी को छुपाया, बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, फिर जिंदा दफनाया