कपल के बीच इन 5 चीजों को लेकर नहीं होना चाहिए शर्म, खुलकर करें बात
Relationships Sep 21 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
नाराजगी जताने में ना करें संकोच
अक्सर देखा गया है कि पत्नी पति से नाराजगी नहीं जता पाती है। लेकिन वो चीज उसके अंदर बैठती जाती है और घुटन का रूप ले लेती है। इसलिए पति से कोई शिकायत है तो बताने में शर्म ना करें।
Image credits: Getty
Hindi
प्यार जताने में ना करें संकोच
पति-पत्नी को एक दूसरे के प्रति प्यार जताने में संकोच नहीं करना चाहिए। मर्यादा में रहते हुए आप सार्वजनिक प्लेस पर भी एक दूसरे को कंप्लीमेंट कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
आर्थिक स्थिति पर खुलकर बात करना
सैलरी की बात हो या फिर घर के खर्चों की इसपर खुलकर बात करना चाहिए। निवेश और बचत पर बात करके आप अपनी गृहस्थी को बैलेस कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
फिजिकल नीड
फिजिकल रिलेशनशिप शादीशुदा जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। फिजिकल नीड और इच्छाओं पर एक दूसरे से खुलकर बात करनी चाहिए। शर्म की वजह से इसपर बात नहीं करना दूरी की वजह हो सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
अपनी कमजोरियों को साझा करना
हर इंसान के जीवन में कुछ कमजोरियां और असुरक्षाएं होती हैं। पति-पत्नी को अपनी इन कमजोरियों और डर को लेकर एक-दूसरे से शर्म नहीं करनी चाहिए। इसपर बात करके चीजों को ठीक कर सकते हैं।