Hindi

कपल के बीच इन 5 चीजों को लेकर नहीं होना चाहिए शर्म, खुलकर करें बात

Hindi

नाराजगी जताने में ना करें संकोच

अक्सर देखा गया है कि पत्नी पति से नाराजगी नहीं जता पाती है। लेकिन वो चीज उसके अंदर बैठती जाती है और घुटन का रूप ले लेती है। इसलिए पति से कोई शिकायत है तो बताने में शर्म ना करें।

Image credits: Getty
Hindi

प्यार जताने में ना करें संकोच

पति-पत्नी को एक दूसरे के प्रति प्यार जताने में संकोच नहीं करना चाहिए। मर्यादा में रहते हुए आप सार्वजनिक प्लेस पर भी एक दूसरे को कंप्लीमेंट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

आर्थिक स्थिति पर खुलकर बात करना

सैलरी की बात हो या फिर घर के खर्चों की इसपर खुलकर बात करना चाहिए। निवेश और बचत पर बात करके आप अपनी गृहस्थी को बैलेस कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

फिजिकल नीड

फिजिकल रिलेशनशिप शादीशुदा जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। फिजिकल नीड और इच्छाओं पर एक दूसरे से खुलकर बात करनी चाहिए। शर्म की वजह से इसपर बात नहीं करना दूरी की वजह हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

अपनी कमजोरियों को साझा करना

हर इंसान के जीवन में कुछ कमजोरियां और असुरक्षाएं होती हैं। पति-पत्नी को अपनी इन कमजोरियों और डर को लेकर एक-दूसरे से शर्म नहीं करनी चाहिए। इसपर बात करके चीजों को ठीक कर सकते हैं।

Image credits: Getty

टीनएजर्स क्यों रहते हैं कमरे में बंद? 6 कारण जो आपको चौंका देंगे

प्रेग्नेंसी को छुपाया, बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, फिर जिंदा दफनाया

4 Red Flags जिससे पता चलता है कि पार्टनर हो गया है बेवफा

पत्नी के साथ भूलकर भी ना करें ये 8 चीजें, किसी और से लगा बैठेगी दिल!