Hindi

4 Red Flags जिससे पता चलता है कि पार्टनर हो गया है बेवफा

Hindi

बिखर जाता है इंसान

जब रिश्ता टूटता है तो इंसान बिखर जाता है। पार्टनर की बेवफाई बर्दाश्त नहीं होती और गलत कदम उठ जाता है। हम आपको यहां पर 4 साइन बताएंगे जिससे पहले पता चल जाएगा कि कुछ गड़बड़ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फोन और सोशल मीडिया को प्राइवेट रखना

अगर आपका साथी अचानक अपने फोन को लेकर सावधान हो जाए। आपको छूने नहीं दें। सोशल मीडिया का पासवर्ड बदल दें। आपसे दूर जाकर फोन पर बात करें। तो यह वफादार नहीं होने के संकेत हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कम बातें करना

जब साथी धोखा देते हैं तो वे आपसे बचना शुरू कर सकते हैं। वे आपके साथ कुछ भी नहीं करना चाहते हैं। पूरे दिन के बारे में बताना बंद कर दें तो यह भी एक संकेत है बेवफाई का।

Image credits: Getty
Hindi

सेक्स में अरुची

वैसे तो सेक्स में अरुची कई कारणों से हो सकते हैं। लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार धोखेबाज अक्सर घर पर कम फीजिकल होते हैं। क्योंकि वो खुद को अंदर से दोषी महसूस नहीं करना चाहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आपको लेकर निगेटिव हो जाते हैं

धोखेबाज अक्सर खुद के कदम को सही ठहराने के लिए आपको दोषी बना सकते हैं। वो अचानक आपकी आलोचना करने लगेंगे। वो आपकी कमियों को गिना शुरू कर देंगे।

Image credits: pexels

पत्नी के साथ भूलकर भी ना करें ये 8 चीजें, किसी और से लगा बैठेगी दिल!

पत्नी के बॉडी को काटकर बना दी प्यूरी, 'ब्यूटी क्वीन' के साथ हैवानियत

सेक्स के दौरान औरतों के दिमाग में घूमती है ये 8 बातें, 3rd दंग कर देगा

लिव इन रिलेशनशिप में नहीं बनी बात, तो दूसरे साथी को ऐसे अपनाएं