सेक्स के दौरान औरतों के दिमाग में घूमती है ये 8 बातें, 3rd दंग कर देगा
Hindi

सेक्स के दौरान औरतों के दिमाग में घूमती है ये 8 बातें, 3rd दंग कर देगा

बॉडी से जुड़े ख्याल
Hindi

बॉडी से जुड़े ख्याल

सेक्स के दौरान महिलाओं के मन में अक्सर अपने लुक्स को लेकर चिंता होती है। वे सोचती हैं कि मेरा शरीर कैसा दिख रहा है। पार्टनर को आकर्षक लग रही हूं या नहीं।

Image credits: Getty
क्या मेरा पार्टनर खुश है?
Hindi

क्या मेरा पार्टनर खुश है?

महिलाएं सेक्स के दौरान यह भी सोचती हैं कि क्या उनका पार्टनर संतुष्ट और खुश है। वे अपने पार्टनर की रिएक्शन पर फोकस करती है और कोशिश करती हैं कि एहसास दोनों के लिए अच्छा हो।

Image credits: Getty
क्या मैं इसे सही तरीके से कर रही हूं?
Hindi

क्या मैं इसे सही तरीके से कर रही हूं?

कुछ महिलाएं सेक्स के दौरान सोचती हैं कि वे सब कुछ ठीक कर रही हैं या नहीं। वे अपनी परफॉर्मेंस को लेकर चिंतित हो सकती हैं, खासकर अगर वे किसी नई पोजीशन या तकनीक को आज़मा रही हों।

Image credits: pexels
Hindi

क्या मैं इस पल को एन्जॉय कर रही हूं?

महिलाएं जब सेक्स करती हैं तो यह भी देखती हैं कि क्या वो इस पल को एन्जॉय कर रही हैं। वो पार्टनर के परफॉर्मेंस का भी आंकलन करती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इमोशनल अटैचमेंट

कई महिलाएं सेक्स को सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि इमोशनल जुड़ाव भी मानती हैं। वो इस दौरान अपने पार्टनर से जुड़ाव और करीबी महसूस करती हैं ।

Image credits: pexels
Hindi

क्या मेरा पार्टनर मुझे प्यार करता है?

सेक्स के दौरान महिलाएं अपने पार्टनर के प्यार और केयर को महसूस करने की कोशिश करती हैं। क्या उनका पार्टनर उन्हें वास्तव में प्यार करता है या केवल फिजिकल अट्रैक्शन के लिए है।

Image credits: Getty
Hindi

अगला कदम क्या होगा?

कुछ महिलाएं सेक्स के दौरान या उसके बाद क्या होगा, इसे लेकर भी सोच सकती हैं। यह विचार उनके रिलेशनशिप के नेक्स्ट स्टेप, किसी सीरियस कमिटमेंट को लेकर सोचती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

क्या मैं सेफ हूं?

सेफ्टी और कंफर्ट भी महिलाओं के लिए एक बड़ा फैक्टर होता है। वे इस बारे में सोच सकती हैं कि क्या वे सेफ हैं, क्या प्रोटेक्शन सही तरीके से इस्तेमाल हो रहा है।

Image credits: pexels

लिव इन रिलेशनशिप में नहीं बनी बात, तो दूसरे साथी को ऐसे अपनाएं

तहसीना और सीमा को हुआ लव, हरिद्वार में कर डाला ये काम और अब...

Kolkata rape:वो 30 मिनट की कहानी, जो उस रात जूनियर डॉक्टर पर थी गुजरी

जन्माष्टमी पर खिल उठेगा तन-मन, वियर करें ऐसी डिजाइनर जूलरी