जन्माष्टमी पर खिल उठेगा तन-मन, वियर करें ऐसी डिजाइनर जूलरी
Relationships Aug 25 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
जन्माष्टमी 2024 का पर्व
लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी इस साल 26 अगस्त को मनायी जायेगी। मंदिरों-घरों तक सज गए हैं। ऐसे में अभी तक आपने आउटफिट संग जूलरी नहीं चुनी हैं इन डिजाइन को चुनें।
Image credits: adobe stock
Hindi
मोरपंख फ्लोरल हार
लहंगा-साड़ी के साथ जन्माष्टमी पर इस तरह का मोरपंख फ्लोरल हार पहनें। बाजार में ये आसानी से मिल जाएंगे। आप 300-700 के अंदर इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
राधा-कृष्ण डिजाइन पर्ल हार
वहीं बजट अच्छा है तो गोल्डन-पर्ल डिजाइन पर राधा-कृष्ण का हार पहनें। ये ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगायेगा। आप इसे जूलरी शॉप से खरीदें सकती हैं।वहीं इसका ड्यूप भी मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कृष्ण मू्र्ति लॉन्ग नेकलेस
कृष्ण मूर्ति का ये लॉन्ग नेकलेस जन्माष्टमी पर हटकर लुक देगा। अगर आप फंक्शन मे सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। जूलरी शॉप पर इस नेकलेस के कई डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन नेकलेस
सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो स्टोन पैर्टन पर राधा-कृष्ण नेकलेस को ऑप्शन बनाएं। जिसे आप लहंगा-साड़ी के अलावा सूट संग वियर कर सकती हैं। ये काफी ज्यादा यूनिक और फैशनेबल है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल इंडियन जूलरी
सिंपल साड़ी पहन रही हैं तो पर्ल-स्टोन गोल्ड पैर्टन का रानीहार चुनें। ये गले को भरा दिखाने के साथ रॉयल लुक देता है। आप इसे मैचिंग नेकलेस के साथ टीमअप करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
राधा कृष्ण मूर्ति मंगलसूत्र डिजाइन
आजकल हैवी पैंडेट वाले मंगलसूत्र ट्रेंड में है। आप भी राधा-कृष्ण की मूर्ति वाला मंगलसूत्र डिजाइन कराएं। ये काफी रॉयल लगता है। इसके संग एक्सट्रा जूलरी पहनने की जरूरत नहीं पडे़गी।