लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी इस साल 26 अगस्त को मनायी जायेगी। मंदिरों-घरों तक सज गए हैं। ऐसे में अभी तक आपने आउटफिट संग जूलरी नहीं चुनी हैं इन डिजाइन को चुनें।
लहंगा-साड़ी के साथ जन्माष्टमी पर इस तरह का मोरपंख फ्लोरल हार पहनें। बाजार में ये आसानी से मिल जाएंगे। आप 300-700 के अंदर इसे खरीद सकती हैं।
वहीं बजट अच्छा है तो गोल्डन-पर्ल डिजाइन पर राधा-कृष्ण का हार पहनें। ये ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगायेगा। आप इसे जूलरी शॉप से खरीदें सकती हैं।वहीं इसका ड्यूप भी मिल जाएगा।
कृष्ण मूर्ति का ये लॉन्ग नेकलेस जन्माष्टमी पर हटकर लुक देगा। अगर आप फंक्शन मे सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। जूलरी शॉप पर इस नेकलेस के कई डिजाइन मिल जाएंगे।
सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो स्टोन पैर्टन पर राधा-कृष्ण नेकलेस को ऑप्शन बनाएं। जिसे आप लहंगा-साड़ी के अलावा सूट संग वियर कर सकती हैं। ये काफी ज्यादा यूनिक और फैशनेबल है।
सिंपल साड़ी पहन रही हैं तो पर्ल-स्टोन गोल्ड पैर्टन का रानीहार चुनें। ये गले को भरा दिखाने के साथ रॉयल लुक देता है। आप इसे मैचिंग नेकलेस के साथ टीमअप करें।
आजकल हैवी पैंडेट वाले मंगलसूत्र ट्रेंड में है। आप भी राधा-कृष्ण की मूर्ति वाला मंगलसूत्र डिजाइन कराएं। ये काफी रॉयल लगता है। इसके संग एक्सट्रा जूलरी पहनने की जरूरत नहीं पडे़गी।